Advertisement

डेविड हेडली ने किए ये 10 बड़े खुलासे

डेविड हेडली ने बताया, 'मैं बचपन से भारत से नफरत करता हूं क्योंकि भारतीय विमानों ने 1971 में मेरे स्कूल को बम से उड़ा दिया था.'

डेविड हेडली ने किए बड़े खुलासे डेविड हेडली ने किए बड़े खुलासे
रोहित गुप्ता
  • ,
  • 25 मार्च 2016,
  • अपडेटेड 1:01 PM IST

26 दिसंबर 2008 के मुंबई हमलों के साजिशकर्ता डेविड हेडली ने शुक्रवार को मुंबई की अदालत के सामने कई हिला देने वाले खुलासे किए. जानिए उसने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कौन से दस बड़े खुलासे किए.

1. मैं बचपन से भारत से नफरत करता हूं क्योंकि भारतीय विमानों ने 1971 में मेरे स्कूल को बम से उड़ा दिया था.
2. मैं भारत से बदला लेने के लिए लश्कर-ए-तैयबा में शामिल हुआ था.
3. 25 दिसंबर, 2008 को मेरे पिता की मौत हुई थी और उसके कुछ हफ्तों बाद तत्कालीन पाकिस्तानी प्रधानमंत्री युसूफ रजा गिलानी हमारे घर आए थे.
4. मैंने अमेरिका में शिव सेना के लिए फंड रेजिंग प्रोग्राम आयोजित किया था और इसके बारे में लश्कर को भी बताया था.
5. मैंने अमेरिका में शिव सेना के लिए फंड रेजिंग प्रोग्राम आयोजित किया था और इसके बारे में लश्कर को भी बताया था.
6. मुझे एक बार पाकिस्तान में गिरफ्तार किया गया था. मेरी पत्नी फाजिया ने मेरे खिलाफ केस दर्ज कराया था.
7. मैंने लश्कर से संबंधों के बारे में अपने पिता को बताया था
8. मेरे पिता को लश्कर के लिए मेरे काम करने पर आपत्त‍ि थी.
9. मुझसे कभी भी अमेरिका के 9/11 हमले के बारे में पूछताछ नहीं हुई.
10. इशरत जहां का नाम लेने के लिए मुझे एनआईए ने नहीं कहा था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement