Advertisement

डिजिटल क्रांति का मोदी मंत्र- अंगूठा बनेगा ताकत, जानें 10 बड़ी बातें

अंबेडकर की 126वी जयंती के मौके पर पीएम मोदी ने नागपुर में अंबेडकर से जुड़े पवित्र स्थल दीक्षाभमि पर श्रद्धांजलि अर्पित की इसके बाद वह कोराडी थर्मल पावर स्टेशन के लिए रवाना हुए, जहां उन्होंने महाराष्ट्र के राज्यपाल सी. विद्यासागर राव की मौजूदगी में 1980 मेगावाट कोराडी थर्मल पावर परियोजना का उद्धाटन कर इसे राष्ट्र को समर्पित किया. इस मौके पर पीएम ने अपने संबोधन में कई अहम बातें कहीं.

नागपुर में पीएम मोदी नागपुर में पीएम मोदी
विकास कुमार
  • नई दिल्ली,
  • 14 अप्रैल 2017,
  • अपडेटेड 2:35 PM IST

अंबेडकर की 126वी जयंती के मौके पर पीएम मोदी ने नागपुर में अंबेडकर से जुड़े पवित्र स्थल दीक्षाभमि पर श्रद्धांजलि अर्पित की इसके बाद वह कोराडी थर्मल पावर स्टेशन के लिए रवाना हुए, जहां उन्होंने महाराष्ट्र के राज्यपाल सी. विद्यासागर राव की मौजूदगी में 1980 मेगावाट कोराडी थर्मल पावर परियोजना का उद्धाटन कर इसे राष्ट्र को समर्पित किया. इस मौके पर पीएम ने अपने संबोधन में कई अहम बातें कहीं.

Advertisement

1. देश के नौजवानों को आमत्रित करता हूं रेफरल के लिए, 14 अक्टूबर तक, भीम ऐप के बारे में लोगों को व्यापारियों को समझाएंगे और आपकी प्रेरणा से वो 3 ट्रांजैक्शन करेगा तो आपको सरकार की तरफ से 10 रुपया जमा हो जाएगा. वैकेशन के तीन महीने अगर नौजवान इस काम में जुट जाएं तो किस्मत बदल जानी है.

2. ऊर्जा जीवन का हिस्सा, 175 गीगावॉट रिन्यूवेबल एनर्जी का रखा लक्ष्य

3. 2022 तक देश की तस्वीर बदलने का संकल्प, सबके पास अपना मकान हो, घरों में गैस, सफाई, पानी सभी सुविधाएं हों.

4. ऊर्जा के बिना विकास संभव नहीं, ऊर्जा जीवन का अटूट हिस्सा बनी.

5. अंबेडकर ने जहर पीकर अमृत वर्षा की.

6. 2022 तक देश के हर गरीब के पास अपना घर हो. हमें ऐसा भारत बनाने के लिए काम करना चाहिए.

Advertisement

7. सवा सौ करोड़ देशवासी क्या देश के गरीबों के का आंसू नहीं पोछ सकते क्या?

8. ये डिजी धन, गरीब का निजी धन बनने वाला है.

9. भीम आधार ऐप दुनिया में सबसे बेहतर. यह तकनीक दुनिया में किसी के पास मौजूद नहीं.

10. डिजीधन कालेधन की सफाई की दिशा में काम है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement