Advertisement

दुनिया के सबसे गर्म शहरों में भारत के 10 शहर, राजस्थान के चुरू में तापमान 50 डिग्री पार

पिछले 24 घंटे में दुनिया के 15 सबसे गर्म शहरों में भारत के 10 शहर शामिल रहे. सोमवार को राजस्थान के चुरू में सबसे ज्यादा 50.3 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड किया गया.

सांकेतिक तस्वीर (Photo: Reuters) सांकेतिक तस्वीर (Photo: Reuters)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 03 जून 2019,
  • अपडेटेड 11:27 PM IST

उत्तर भारत में भीषण गर्मी का कहर जारी है. सोमवार को राजस्थान के चुरू का तापमान सबसे ज्यादा 50.3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. पिछले 24 घंटे में भारत के 10 शहर दुनिया के सबसे गर्म शहरों में शामिल हो गए यानी पिछले 24 घंटे में दुनिया के 15 सबसे गर्म शहरों में से 10 शहर भारत के शामिल रहे. इस सूची में राजस्थान का चुरू सबसे शीर्ष पर रहा. इसके बाद 48.8 डिग्री सेल्सियस तापमान के साथ गंगानगर दूसरे स्थान पर और 48.4 डिग्री सेल्सियस तापमान के साथ बीकानेर तीसरे स्थान पर रहा.

Advertisement

सोमवार को फलोदी का तापमान 48.2 डिग्री सेल्सियस, जैसलमेर का तापमान 47.8 डिग्री सेल्सियस, नौगांव का तापमान 47.7 डिग्री सेल्सियस, नारनौल का तापमान 47.6 डिग्री सेल्सियस, कोटा और पिलानी का तापमान 47.5 डिग्री सेल्सियस व बाड़मेर का तापमान 47.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. भारत के सबसे गर्म 10 शहरों/टाउन में से 8 सिर्फ राजस्थान में ही हैं. राजस्थान पर्यटकों में भी काफी लोकप्रिय है. यहां पर काफी संख्या में पर्यटक आते हैं. पर्यटकों और स्थानीय लोगों का कहना है कि राजस्थान में सुबह 9 बजे से ही लू चलने लगती है और बाहर निकलना मुश्किल हो जाता है.

इसके अलावा दिल्ली, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, चंडीगढ़ समेत भारत के अन्य राज्यों में भी गर्मी का प्रकोप जारी है. भीषण गर्मी के चलते जमीन तप जाती है और दोपहर होते ही सड़कों पर सन्नाटा छा जाता है. मौसम विभाग के मुताबिक राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोमवार को अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस रहा. मौसम विभाग ने महाराष्ट्र के विदर्भ और मराठावाड़ा में अगले एक हफ्ते तक भयंकर लू का प्रकोप जारी रहने का पूर्वानुमान जताया जा रहा है. इन इलाकों में तापमान 46 डिग्री सेल्सियस को भी पार कर सकता है.

Advertisement

इस बार मॉनसून भी देरी से दस्तक देगा, जिसके चलते इस गर्मी से फिलहाल कोई राहत मिलती दिख नहीं रही है. मौसम विभाग का कहना है कि इस बार मॉनसून 6 जून को केरल पहुंचेगा, जबकि आमतौर पर यह 1 जून को पहुंच जाता है. मौसम विभाग के एडीजी डॉ. एम महापात्रा के मुताबिक अरब सागर में मॉनसून की हवाएं तेजी पकड़ रही हैं और यह उम्मीद है कि 6 जून तक केरल में मॉनसून दस्तक दे देगा. मॉनसून थोड़ा देरी से पहुंच रहा है, लेकिन इसका मतलब यह कतई नहीं है कि मॉनसून की बारिश सामान्य से नीचे होगी.

भीषण गर्मी में उबल रहा पाकिस्तान

भीषण गर्मी की चपेट में सिर्फ हिंदुस्तान ही नहीं है, बल्कि पाकिस्तान भी है. पिछले 24 घंटे में दुनिया के जो सबसे ज्यादा तापमान वाले 15 शहर हैं, उनमें से 5 शहर पाकिस्तान के हैं. पाकिस्तान के जैकोबाबाद में तापमान 50 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा रिकॉर्ड किया गया. इसके अलावा पाकिस्तान के सीबी, खानपुर, बहावलनगर और रोहदी में भी पारा काफी रहा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement