Advertisement

पूरे उत्तर भारत को हिला देने वाले भूकंप के बारे में पढ़िए 10 बड़े UPDATE

सोमवार रात 10 बजकर 35 मिनट पर दिल्ली समेत उत्तर भारत में धरती के हिलने से अफरातफरी मच गई. भूकंप के झटके महसूस होते ही लोग अपने घरों और दफ्तरों से खुले स्थानों पर भागते नजर आए. भूकंप के झटके लगातार 15 सेकंड तक महसूस किए गए.

भूकंप भूकंप
संदीप कुमार सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 07 फरवरी 2017,
  • अपडेटेड 9:19 AM IST

सोमवार रात 10 बजकर 35 मिनट पर दिल्ली समेत उत्तर भारत में धरती के हिलने से अफरातफरी मच गई. भूकंप के झटके महसूस होते ही लोग अपने घरों और दफ्तरों से खुले स्थानों पर भागते नजर आए. भूकंप के झटके लगातार 15 सेकंड तक महसूस किए गए. झटके महसूस करने वाले लोगों ने सोशल मीडिया पर अपने-अपने अनुभव शेयर किए. लोगों को लग रहा था जैसे पूरी की पूरी बिल्डिंग ही हिल रही हो.

Advertisement

देर रात 1 बजकर 52 मिनट पर दोबारा आए भूकंप ने भी लोगों को परेशान किया. आइए जानते हैं सोमवार रात आए भूकंप की 10 बड़ी अपडेट...

1- उत्तराखंड में सोमवार रात दो बार महसूस हुए भूकंप के झटके पहली बार रात 10 बजकर 35 मिनट पर 15 सेकंड तक आया भूकंप. दूसरी बार देर रात 1 बजकर 52 मिनट पर आया जलजला.

2- रिक्टर पैमाने पर 5.8 आंकी गई पहले भूकंप की तीव्रता, रुद्रप्रयाग के पीपलकोटी में जमीन की सतह से 33 किलोमीटर नीचे था भूकंप का केंद्र

3- रुद्रप्रयाग के कालीमठ में भूकंप के तेज झटकों से एक घर पहुंची क्षति, एक महिला और उसके बेटे को लगी चोट, उखीमठ के कई घरों में आईं दरारें

4- उत्तराखंड में मसूरी, देहरादून, ऋषिकेश, हरिद्वार, पिथौरागढ़, हर्सिल, माणा में महसूस किए भूकंप के तेज झटके

Advertisement

5- दिल्ली और गाजियाबाद में भूकंप के झटके महसूस होने पर घरों से बाहर निकले लोग. हरियाणा, हिमाचल और यूपी में भी महसूस किया गया भूकंप

6- सीएम हरीश रावत ने रात में ही सचिवालय जाकर भूकंप से जुड़ी जानकारी हासिल की, किसी बड़ी क्षति से किया इंकार

7- गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने भूकंप के फौरन बाद कई राज्यों से तलब की रिपोर्ट. NDRF की कई टीमें उत्तराखंड रवाना. ITBP को भी किया गया अलर्ट.

8- पीएम मोदी ने भी भूकंप के बाद हालात का लिया जायजा, संबंधित अधिकारियों से ली जानकारी. पीएमओ लगातार उत्तराखंड से कर रहा है बात.

9- उत्तराखंड में तैनात सेना की युनिट पिथौड़ागढ, जोशीमठ, माणा, हर्सिल में तैनात है उससे सेना मुख्यालय ने बात की. किसी भी तरह के जान-माल के नुकसान की खबर नहीं मिली.

10- उत्तराखंड में विभिन्न जनपदों में आए भूकंप की जानकारी होने पर मुख्य सचिव रामास्वामी ने जिलाधिकारियों को एडवाइजरी जारी कर ज़रूरी एहतियात बरतने के निर्देश दिए. उन्होंने SDRF, DFO और अन्य संबंधित अधिकारियों को भी स्थिति पर नजर रखने और निपटने के लिए अलर्ट किया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement