Advertisement

सरकार का यूटर्न- अब बाजार में नहीं आएंगे 1000 के नए नोट

500 और 1000 के नोट बंद होने एक ओर जनता परेशान है. वहीं सरकार रोज-रोज नए नियम के ऐलान में जुटी है. अब वित्त मंत्री अरुण जेटली ने ऐलान किया है कि सरकार का 1000 रुपये का नया नोट लाने का कोई प्लान नहीं है.

अरुण जेटली अरुण जेटली
अमित कुमार दुबे
  • नई दिल्ली,
  • 17 नवंबर 2016,
  • अपडेटेड 6:36 PM IST

500 और 1000 के नोट बंद होने एक ओर जनता परेशान है. वहीं सरकार रोज-रोज नए नियम के ऐलान में जुटी है. अब वित्त मंत्री अरुण जेटली ने ऐलान किया है कि सरकार का 1000 रुपये का नया नोट लाने का कोई प्लान नहीं है.

दरअसल नोटबंदी के बाद आर्थिक मामलों के सचिव शक्तिकांत दास ने कहा था कि सरकार जल्द नए डिजाइन में 1000 का भी नोट बाजार में लेकर आएगी, लेकिन आज जेटली ने इस पर विराम लगा दिया. इसके अलावा जेटली ने कहा कि शुक्रवार से आम आदमी की परेशानी थोड़ी और दूर हो जाएगी, क्योंकि आज शाम से देशभर के और 22500 ATM में शाम 5 बजे से 500 और 2000 के नोट भी मिलने लगेंगे.

Advertisement

वहीं बैंकों और डाकघरों से आजभर ही 4500 रुपये बदले जा सकेंगे, शुक्रवार से ये रकम घटाकर 2000 रुपये कर दी गई है. शक्तिकांत दास ने कहा कि आरबीआई के नकदी की कोई कमी नहीं है. सरकार ने बैंकों में भीड़ करने के लिए ये कदम उठाया है, क्योंकि अब सभी एटीएम में पैसे भरे जा रहे हैं और लोग यहां से आसानी से पैसे निकाल पाएंगे.

वहीं सरकार ने किसानों और जिनके घर में शादियां हैं उन्हें बड़ी राहत दी है, अब किसान क्रेडिट कार्ड के जरिए हफ्ते में 25 हजार रुपये निकाले जा सकेंगे. जबकि जिनके घर में शादी है वो ढाई लाख रुपये तक निकाल पाएंगे, लेकिन इस रकम की निकासी एक ही खाते से होगी और कैश निकालने के लिए केवाईसी जरूरी होगा.

गौरतलब है कि नोटबंदी के साथ सरकार ने बैंकों से नोट बदले के लिए 4000 रुपये की रकम तय की थी, जिसे बाद में बढ़ाकर 4500 रुपये कर दी गई, लेकिन अब फिर से इसे घटाकर 2000 रुपये कर दिया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement