Advertisement

दार्जिलिंग में बंद का 10वां दिन, निकाली गई रैली

जीजेएम (गोरखा जनमुक्ति मोर्चा) प्रमुख बिमल गुरूंग के विरोध प्रदर्शन तेज करने की धमकी के बीच अलग गोरखालैंड की मांग के लिए दार्जिलिंग बंद आज 10 वें दिन भी जारी है और यहां प्रदर्शनकारियों ने कई स्थानों पर रैलियां निकालीं.

दार्जिलिंग दार्जिलिंग
BHASHA
  • दार्जिलिंग,
  • 24 जून 2017,
  • अपडेटेड 6:07 PM IST

जीजेएम (गोरखा जनमुक्ति मोर्चा) प्रमुख बिमल गुरूंग के विरोध प्रदर्शन तेज करने की धमकी के बीच अलग गोरखालैंड की मांग के लिए दार्जिलिंग बंद आज 10 वें दिन भी जारी है और यहां प्रदर्शनकारियों ने कई स्थानों पर रैलियां निकालीं. इंटरनेट सेवा लगातार सातवें दिन भी बंद हैं और कुछ खास इलाकों में स्थानीय केबल सेवा बंद चल रही है. प्रदर्शनों की अगुआई कर रहे जीजेएम से जुड़े गोरखा क्षेत्रीय प्रशासन (जीटीए) के निर्वाचित सदस्यों ने कल इस्तीफा दे दिया था.

Advertisement

गुरूंग कल पाटलेबास में जनता के सामने आए उन्होंने मीडिया से बातचीत की और गोरखालैंड के अपने एकसूत्रीय एजेंडे के लिए अंत तक लड़ने की चेतावनी दी. जीजेएम की ओर से कल 12 घंटे की छूट मिलने के बाद अनेक बोर्डिंग स्कूलों में फंसे छात्रों को निकाला गया.

गुरूंग और उनकी पत्नी आशा के खिलाफ हत्या, आगजनी, पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट और हिंसा भड़काने के षडयंत्र का मामला दर्ज किया गया है. कल उच्च न्यायालय ने निर्देश दिए हैं कि अनिश्चितकालीन बंद को चुनौती देने वाली याचिका के मद्देनजर गुरूंग को हर संभव तरीके से नोटिस भेजा जाए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement