Advertisement

कर्नाटक: राज्यसभा चुनाव में वोटों की खरीद-फरोख्त से घबराई कांग्रेस, 14 विधायकों को मुंबई भेजा

कांग्रेस ने जनता दल सेक्युलर (JDS) की ओर से वोटों की खरीद-फरोख्त की आशंका के चलते यह कदम उठाया है.

ब्रजेश मिश्र/प्रतिभा रमन
  • बंगलुरु,
  • 06 जून 2016,
  • अपडेटेड 1:51 PM IST

राज्यसभा चुनाव में वोटों की खरीद-फरोख्त को देखते हुए कांग्रेस ने बड़ा कदम उठाया है. पार्टी ने अपने 14 विधायकों को मुंबई भेज दिया है. ये विधायक जे.डब्ल्यू. मैरिएट होटल में ठहरे हुए हैं.

कांग्रेस ने जनता दल सेक्युलर (JDS) की ओर से वोटों की खरीद-फरोख्त की आशंका के चलते यह कदम उठाया है. ये सभी नेता यशवंतपुर के विधायक सोमाशेखर के नेतृत्व में भेजे गए हैं.

Advertisement

बताया जा रहा है कि निर्दलीय विधायक अशोक खेनी ने भी कांग्रेस का समर्थन किया है और वह भी मुंबई भेजे गए 14 विधायकों में शामिल हैं. ये विधायक 10 जून को कर्नाटक लौटेंगे और 11 जून को 4 राज्यसभा सीटों के लिए होने वाली वोटिंग में शामिल होंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement