Advertisement

2016 में हर दूसरे दिन हैक हुईं सरकारी वेबसाइट्स!

 गृह मंत्रालय ने संसद में एक प्रश्‍न के जवाब में कहा है कि केंद्र और राज्‍य सरकारों से संबंधित 199 वेबसाइट्स वर्ष 2016 में हैक हुईं हैं.

हैक हो रहीं सरकारी वेबसाइट्स हैक हो रहीं सरकारी वेबसाइट्स
मेधा चावला
  • नई दिल्‍ली,
  • 08 फरवरी 2017,
  • अपडेटेड 12:46 PM IST

हैकिंग किस तरह भारत की सरकारी वेबसाइट्स को प्रभावित कर रही है, इसका एक चौंकाने वाला आंकड़ा सामने आया है. गृह मंत्रालय ने संसद को बताया है कि भारतीय सरकार द्वारा संचालित वेबसाइट्स में से कोई एक वेबसाइट, हर दूसरे दिन हैक की गइ है. हालांकि ये आंकड़े साल 2016 के हैं. पर इसका ये मतलब नहीं कि इससे चिंता कम हो जाती है.

Advertisement

एक वेबसाइट के अनुसार, MHA ने संसद में एक सवाल के जवाब में बताया है कि 2016 में सरकार की 199 वेबसाइट्स हैक हुई हैं.

ट्विटर हैकिंग मामले में मुश्किल में फंसी दिल्ली पुलिस

गौरतलब है कि अभी हाल ही में 1 जनवरी 2017 को हैकर्स ने नेशनल सिक्‍योरिटी गार्ड की वेबसाइट को हैक कर लिया था. इस पर MHA ने बताया कि ऐसा होते ही नेशनल सिक्‍योरिटी गार्ड यानी NSG की वेबसाइट को तुरंत ब्‍लॉक कर दिया गया.

बढ़ रहे हैं मामले
चिंता की बात ये है कि 2016 में पिछले तीन सालों की तुलना में सबसे अधिक सरकारी और राज्‍य सरकार की वेबसाइट्स हैक की गईं. जहां 2013 में सरकारी और राज्‍य सरकार की 189 वेबसाइट्स हैक की गई थीं, वहीं 2014 में ये आकंड़ा 165 था और 2015 में 164. इसके बाद 2016 में सबसे अधिक 199 वेबसाइट्स हैक करने के मामले सामने आए हैं.

Advertisement

हैकरों ने पांच देशों में यूज किया राहुल गांधी और कांग्रेस का ट्विटर हैंडल

बता दें कि कुछ समय पहले कई मशहूर लोगों के सोशल मीडिया अकाउंट हैक किए गए थे. इनमें राहुल गांधी, विजय माल्‍या, बरखा दत्‍त के नाम प्रमुख हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement