Advertisement

पकड़े गए 2.77 करोड़ बेटिकट यात्री, रेलमंत्री की चेतावनी- तेरा टाइम आएगा

बेटिकट यात्रियों से परेशान रेलमंत्री पीयूष गोयल ने वीडियो जारी किया. यह वीडियो गली बॉय गाने की तर्ज पर बनाया गया है. रेलवे ने 2 करोड़ 77 लाख यात्रियों को बिना टिकट पकड़ा और 1155 करोड़ रुपये वसूले है.

टिकट काउंटर (फाइल फोटो) टिकट काउंटर (फाइल फोटो)
सिद्धार्थ तिवारी
  • नई दिल्ली,
  • 20 फरवरी 2019,
  • अपडेटेड 4:04 PM IST

रेलमंत्री पीयूष गोयल ने बिना टिकट यात्रा करने वाले यात्रियों को सलाह देते हुए ट्विटर पर वीडियो पोस्ट किया है. इस वीडियो में बिना टिकट के चलने वाले यात्रियों को 'तेरा टाइम आएगा' कहकर चेतावनी दी गई है. यह वीडियो बॉलीवुड की नई फिल्म गली बॉय के गाने की तर्ज पर बनाया गया है. रेल मंत्री ने जो वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर डाला है. उसमें रेलवे यात्रियों को सलाह दे रही है कि वह यात्रा टिकट साथ में लेकर यात्रा करें इसी के साथ इस गाने में यह भी कहा गया है कि रेल यात्री टिकट लेस यात्रा करने के लिए अनरिजर्व्ड टिकटिंग सिस्टम यानी यूटीएस या ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीन का इस्तेमाल करें रेलवे का यह वीडियो सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है और इस वीडियो को वेस्टर्न रेलवे जोन ने बनाया है.

Advertisement

रेलवे के अधिकारियों के मुताबिक, देशभर में बिना टिकट यात्रा करने वाले यात्रियों से रेलवे परेशान है. इनसे निपटने के लिए लगातार जांच की जाती है. अप्रैल 2018 से जनवरी 2019 तक देशभर में बगैर टिकट यात्रा करने वाले 89.05 लाख लोग पकड़े गए हैं. इनसे जुर्माने के तौर पर 435.15 करोड़ रुपए की धनराशि रेलवे ने वसूली है. इसी तरह से रेलवे ने ऐसे यात्रियों को भी पकड़ा है, जिन्होंने टिकट कम दूरी का ले रखा था, लेकिन यात्रा लंबी दूरी की कर रहे थे. अप्रैल 2018 से जनवरी 2019 तक इस तरह के 1 करोड 40 लाख 17000 लोग रेलवे की जांच में पकड़े गए हैं.

इन लोगों से रेलवे ने जुर्माने के तौर पर 672.1 करोड रुपए की धन राशि वसूली है. इसी तरह से वे लोग भी पकड़े गए हैं जो तय वजन से ज्यादा का सामान यात्रा के दौरान अपने साथ ले जा रहे थे. इस तरह के 45. 72 लाख यात्री अप्रैल 2018 से लेकर जनवरी 2019 के बीच रेलवे की जांच में रंगे हाथों पकड़े गए. इन रेल यात्रियों से रेलवे ने 45.97 करोड़ की धनराशि जुर्माने के तौर पर वसूली कुल मिलाकर अप्रैल 2018 से लेकर जनवरी 2019 तक तकरीबन 2 करोड़ 77 लाख 95 हजार लोगों को रेलवे ने या तो बगैर टिकट पकड़ा या फिर कम दूरी का टिकट लेकर ज्यादा दूरी की यात्रा करते हुए पाया या फिर तय वजन से ज्यादा का सामान यात्रा के दौरान ले जाते हुए पकड़ा. इन सभी मामलों में कुल मिलाकर 1155.22 करोड़ रुपए की धनराशि जुर्माने के तौर पर वसूली गई.

Advertisement

रेल मंत्री ने बिना टिकट यात्रियों को चेतावनी देने वाला वीडियो अपलोड किया. उत्तर रेलवे ने गहन टिकट जांच अभियान की घोषणा भी कर दी है. उत्तर रेलवे के सीपीआरओ दीपक कुमार ने बताया कि अप्रैल-2018 से जनवरी 2019 तक नियमित रूप से गहन जांच अभियान चलाए गए हैं. इन टिकट जांच अभियानों में अनारक्षित डिब्बों में बिना टिकट यात्रा करने वालों पर ध्यान केन्द्रित किया गया है. ऐसे रेल सेक्शनों और रेलगाड़ियों की पहचान की जा रही है, जिनमें यात्री यातायात और टिकट खिड़की से टिकटों की बिक्री में बडे स्तर पर गिरावट देखी गयी है, ऐसे रेल सेक्शनों और रेलगाड़ी में जाँच की जा रही है.

उत्तर रेलवे के सीपीआरओ के मुताबिक, मेल/एक्सप्रेस, पैसेंजर और ई.एम.यू./डी.ई.एम.यू. रेलगाड़ियों के अनारक्षित डिब्बों में मार्गस्थ स्टेशनों पर पर्याप्त संख्या में टिकट जांच कर्मचारियों और रेल सुरक्षा बल की तैनाती करके कन्सन्ट्रेटिड, क्रॉस कंट्री, मैसिव, रिप्लेसमेंट, फोर्ट्रेस, एम्‍बुश जांचों का आयोजन किया जा रहा है. अप्रैल 2018 से जनवरी, 2019 की अवधि के दौरान बिना टिकट यात्रा करने वाले 11.46 लाख यात्रियों से किराये और जुर्माने के रूप में 53.31 करोड़ रूपये वसूल किए गए. इसी प्रकार अनियमित रूप से और अनुचित टिकटों पर यात्रा करने वाले 22.87 लाख यात्रियों से किराये एवं जुर्माने के रूप में 108.10 करोड़ रूपये वसूल किए गए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement