Advertisement

मुंबई: विसर्जन के लिए BMC ने जारी कीं हिदायतें, 20 रेल ओवर ब्रिज बताए खतरनाक

सार्वजनिक नोटिस के साथ गणेश मंडलों से अपील की गई है कि कुछ रेल पुलों (ओवर ब्रिज) पर भीड़ का दबाव बढ़ने से खतरा हो सकता है.

बृहन्मुंबई म्युनिसिपल कॉरपोरेशन (BMC) बृहन्मुंबई म्युनिसिपल कॉरपोरेशन (BMC)
पंकज उपाध्याय
  • मुंबई,
  • 11 सितंबर 2019,
  • अपडेटेड 1:23 PM IST

बृहन्मुंबई म्युनिसिपल कॉरपोरेशन (BMC) ने ट्रैफिक पुलिस के साथ मिलकर गणेश विसर्जन के आखिरी दिन के लिए गणेश मंडलों को खास हिदायतें जारी की हैं. सार्वजनिक नोटिस के साथ गणेश मंडलों से अपील की गई है कि कुछ रेल पुलों (ओवर ब्रिज) पर भीड़ का दबाव बढ़ने से खतरा हो सकता है. बीएमसी ने ऐसे 20 पुलों की पहचान की है. इनमें से 4 सेंट्रल लाइन और 16 वेस्टर्न लाइन पर हैं. बीएमसी ने इन पुलों के नामों की सूची जारी की है.

Advertisement

सेंट्रल रेलवे

1-घाटकोपर रेल ओवर ब्रिज

2-करी रोड रेल ओवर ब्रिज

3-आर्थर रोड रेल ओवर ब्रिज (या चिंचपोकली रेल ओवर ब्रिज)

4-भायखला रेल ओवर ब्रिज

वेस्टर्न रेलवे

1-मरीन लाइन्स रेल ओवर ब्रिज

2-ग्रांट रोड फेरेर रेल ओवर ब्रिज

3-संधुर्स्ट रोड रेल ओवर ब्रिज

4-फ्रेंच रेल ओवर ब्रिज

5-केनेडी रेल ओवर ब्रिज

6-फाकलैंड रेल ओवर ब्रिज

7-बेलाइस (मुंबई सेंट्रल स्टेशन के पास)

8-महालक्ष्मी रेल ओवर ब्रिज

9-दादर तिलक रेल ओवर ब्रिज

10-वीर सावरकर रेल ओवर ब्रिज

11-सुधीर फड़के रेल ओवर ब्रिज

12-दहिसर रेल ओवर ब्रिज

13-मिलन रेल ओवर ब्रिज

14-विले पार्ले रेल ओवर ब्रिज

15-गोखले रेल ओवर ब्रिज

16-प्रभादेवी रेल ओवर ब्रिज

इसके अलावा BMC ने मुंबई महानगर के श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे चिंचपोकली रेल ओवरब्रिज और करी रोड रेल ओवरब्रिज से गुज़रते हुए खास सतर्कता बरतें और गणेश विसर्जन जुलूसों में व्यवस्था बनाए रखने के लिए  MCGM और ट्रैफिक पुलिस की मदद करें.   

Advertisement

BMC ने श्रद्दालुओं के लिए भी कुछ हिदायतें जारी की हैं.

1-जब विसर्जन के लिए पुल से गुज़रें तो छोटे छोटे समूहों में बंट कर ऐसा करें. ऐसा करने से ब्रिज पर 16 टन से अधिक लोड नहीं होगा.

2-पुलों पर साउंड सिस्टम का इस्तेमाल कर डांस ना करें. पुलों से उतरने के बाद उत्सव की परंपराएं निभाई जा सकती हैं.

3-पुलों पर खड़े होकर इंतज़ार ना करें. पुलिस और MCGM प्रशासन के निर्देशों के मुताबिक पुल पर चढ़ने के बाद बिना रुके उसे पार करें.

गुरुवार को अनंत चतुर्दशी पर लाखों श्रद्दालु मुंबई की सड़कों पर भगवान गणेश को विदाई देने के लिए मौजूद होंगे. इस मौके के लिए सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement