Advertisement

2002 के गुजरात दंगों और 1984 के सिख विरोधी दंगों में फर्क है: कन्हैया

जेएनयू छात्र संघ के अध्यक्ष कन्हैया कुमार ने विश्वविद्यालयों में हो रहे कथित हमलों की तुलना आज गुजरात दंगों से करते हुए आरोप लगाया कि दोनों को सरकारी मशीनरी के 'समर्थन से' अंजाम तक पहुंचाया जा रहा है. कन्हैया कुमार ने 'आपातकाल' और 'फासीवाद' में मूलभूत फर्क होने पर जोर देते हुए ये बातें कहीं.

कन्हैया कन्हैया
सबा नाज़
  • नई दिल्ली,
  • 29 मार्च 2016,
  • अपडेटेड 12:00 PM IST

जेएनयू छात्र संघ के अध्यक्ष कन्हैया कुमार ने विश्वविद्यालयों में हो रहे कथित हमलों की तुलना आज गुजरात दंगों से करते हुए आरोप लगाया कि दोनों को सरकारी मशीनरी के 'समर्थन से' अंजाम तक पहुंचाया जा रहा है. कन्हैया कुमार ने 'आपातकाल' और 'फासीवाद' में मूलभूत फर्क होने पर जोर देते हुए ये बातें कहीं.

गुजरात में 2002 में हुए दंगों और 1984 के सिख विरोधी दंगों में फर्क होने पर जोर देते हुए कन्हैया कुमार ने आरोप लगाया कि गुजरात हिंसा सरकारी मशीनरी की मदद से की गई जबकि दूसरा भीड़ के उन्माद में हुआ.

Advertisement

छात्र नेता ने कहा, 'आपातकाल और फासीवाद में फर्क है. आपातकाल के दौरान सिर्फ एक पार्टी के गुंडे गुंडागर्दी में थे लेकिन इसमें (फासीवाद) पूरी सरकारी मशीनरी ही गुंडागर्दी करती है. 2002 के दंगों और 1984 के सिख विरोधी दंगों में फर्क है.'

मोदी की तुलना हिटलर से
कन्हैया ने कहा, 'भीड़ द्वारा आम आदमी की हत्या किए जाने और सरकारी मशीनरी के माध्यम से नरसंहार करने में मूलभूत फर्क है. इसलिए, आज हमारे सामने साम्प्रदायिक फासीवाद का खतरा है, विश्वविद्यालयों पर हमले किए जा रहे हैं, क्योंकि हिटलर की भांति मोदी जी को भारत में बुद्धिजीवियों का समर्थन प्राप्त नहीं है. कोई बुद्धिजीवी मोदी सरकार का बचाव नहीं कर रहा.' वर्तमान को 'इस्लामोफोबिया' का समय बताते हुए कन्हैया ने किसी भी नतीजे पर पहुंचने से पहले इतिहास की समझ विकसित करने की जरूरत पर जोर दिया.

Advertisement

इस्लामोफोबिया का दौर
कन्हैया ने कहा, 'वर्तमान में यह इस्लामोफोबिया का दौर है. आतंकवाद और आतंकवादी शब्द को तो छोड़ ही दें. जैसे ही ये शब्द आपके जेहन में आते हैं, किसी मुसलमान का चेहरा आपके दिमाग में आता है. यही इस्लामोफोबिया है.' दिवंगत इतिहासकार बिपिन चन्द्रा की जयंती पर ‘जश्न-ए-आजादी’ कार्यक्रम के तहत आयोजित ‘वॉइस ऑफ आजादी’ में जमा लोगों को संबोधित करते हुए कन्हैया ने यह बातें कहीं. कन्हैया के साथ देशद्रोह के मामले में गिरफ्तार हुए उमर खालिद और अनिर्बान भट्टाचार्य ने भी अपने विचार रखे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement