Advertisement

दिल्ली के चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम, 20 हजार जवान मुस्तैद

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लाल किले की प्राचीर से देश को संबोधित करेंगे. लेकिन उससे पहले राष्ट्रीय राजधानी में आज शांतिपूर्ण स्वतंत्रता दिवस समारोह को सुनिश्चित करने के लिए दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं.

दिल्ली में सुरक्षा सख्त (फोटो-IANS) दिल्ली में सुरक्षा सख्त (फोटो-IANS)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 15 अगस्त 2019,
  • अपडेटेड 7:25 AM IST

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लाल किले की प्राचीर से देश को संबोधित करेंगे. लेकिन उससे पहले राष्ट्रीय राजधानी में आज शांतिपूर्ण स्वतंत्रता दिवस समारोह को सुनिश्चित करने के लिए दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं.

पूरी दिल्ली में एहतियात के तौर पर स्थानीय पुलिस, सुरक्षाकर्मी, यातायात, राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी), सेना और एसपीजी कमांडो की तैनाती की गई है. साथ ही आसमान से भी निगरानी रखी जाएगी. एक इंटेलिजेंस अलर्ट के बाद लाल किला और इसके आस-पास दिल्ली पुलिस के हजारों कर्मचारी और अर्ध-सैनिक बलों की टुकड़ियां तैनात कर दी गई हैं.

Advertisement

लाल किले के हर नुक्कड़ और कोने में सैकड़ों सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, जिसके साथ ही इलाके में इमारतों की छतों पर भी राइफलों के साथ सुरक्षाकर्मी तैनात हैं.

खुफिया एजेंसियों ने आतंकवादियों द्वारा लाल किले और आसपास के क्षेत्रों में प्रवेश करने के लिए सीवर लाइनों और कारों का उपयोग करने के संबंध में आशंका जताते हुए अलर्ट जारी किया था. इसके बाद बाजार, इमारत, सीवर लाइन व इसके मैनहोल को सील कर दिया गया है.

एजेंसियों ने शहर के ऐसे 17 स्थानों को चिन्हित किया है, जहां पर हमले हो सकते हैं. इससे बचने के लिए पुलिस अधिकारी बाजारों और बस स्टॉप पर नियमित जांच कर रहे हैं. न्यूज एजेंसी IANS के मुताबिक पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) नूपुर प्रसाद ने कहा, "सभी प्रवेशद्वारों पर कई चेक प्वाइंट और डोर फ्रेम मेटल डिटेक्टर (डीएफएमडी) लगाए गए हैं. किसी भी संभावित संदिग्ध को पकड़ने और उसकी पहचान करने के लिए फेसियल रिकग्निशन (चेहरे की पहचान के लिए) कैमरे भी लगाए गए हैं."

Advertisement

इन रास्तों पर जाने से बचें

दिल्ली पुलिस के अधिकारियों ने यह भी कहा कि वे समय पर उचित कार्रवाई सुनिश्चित करने के लिए मॉकड्रिल पहले ही कर चुके हैं. मंगलवार को स्वतंत्रता दिवस के लिए होने वाली फुल ड्रेस रिहर्सल के लिए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने आम जनता के लिए कई यातायात प्रतिबंध लगाए थे. यही यातायात प्रतिबंध गुरुवार को भी लागू रहेंगे.

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक, सेंट्रल, लुटियन और नॉर्थ दिल्ली के अंदर केवल स्टिकर वाले वाहनों को ही जाने की अनुमति होगी. पुलिस ने बिना पार्किंग लेबल के वाहनों को तिलक मार्ग, मथुरा रोड, बहादुर शाह जफर मार्ग, सुभाष मार्ग, जवाहरलाल नेहरू मार्ग और रिंग रोड से होकर न गुजारने की हिदायत दी है. दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के ट्विटर हैंडल पर संभावित मार्गों की विस्तृत जानकारी ली जा सकती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement