Advertisement

2जी घोटाला : 7 साल बाद 7 नवंबर को CBI कोर्ट तय करेगी फैसले की तारीख

CBI ने 2जी केस में ए राजा और कनीमोझी के अलावा पूर्व दूरसंचार सचिव सिद्धार्थ बेहरा, ए राजा के पूर्व निजी सचिव आरके चंदौलिया, यूनिटेक के संजय चंद्रा और रिलायंस धीरूभाई अंबानी समूह के तीन बड़े अधिकारियों- गौतम दोषी, सुरेंद्र पिपारा और हरि नैयर को भी आरोपियों की लिस्ट में शामिल किया है.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
पूनम शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 25 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 8:17 PM IST

देश के बड़े घोटालों में शामिल 2जी स्पेक्ट्रम घोटाला मामले में CBI कोर्ट जल्द ही अपना फैसला सुनाने वाली है. 7 साल बाद 7 नवंबर को अंततः देश को पता चलेगा कि कोर्ट इतने बड़े घोटाले में दोषियों की घोषणा कब करेगी.

पटियाला हाउस कोर्ट ने 2G स्पेक्ट्रम घोटाला मामले में फैसला सुनाने के लिए 7 नवंबर, 2017 की तारीख तय की है. इस मामले में ए राजा, कनीमोझी, शाहिद बलवा, विनोद गोयनका सहित कई हाई-प्रोफाइल लोग आरोपी बनाए गए हैं.

Advertisement

कोर्ट ने मामले में आरोपी करीम मोरानी और संजय चंद्रा को प्रोडक्शन वारंट भी जारी किया है. क्योंकि ये दोनों अलग-अलग मामलों में फिलहाल जेल में बंद हैं. कोर्ट ने सभी आरोपियों को 7 नवंबर को कोर्ट में हाजिर रहने का आदेश दिया है. 2जी मामले में कई दिग्गज नेता और देश के बड़े कारोबारी एवं नौकरशाह तक आरोपियों की लिस्ट में शामिल हैं.

CBI ने 2जी केस में ए राजा और कनीमोझी के अलावा पूर्व दूरसंचार सचिव सिद्धार्थ बेहरा, ए राजा के पूर्व निजी सचिव आरके चंदौलिया, यूनिटेक के संजय चंद्रा और रिलायंस धीरूभाई अंबानी समूह के तीन बड़े अधिकारियों- गौतम दोषी, सुरेंद्र पिपारा और हरि नैयर को भी आरोपियों की लिस्ट में शामिल किया है.

इसके अलावा शाहिद बलवा और राजीव अग्रवाल, कलईगनार टीवी के निदेशक शरद कुमार, बॉलीवुड निर्माता करीम मोरानी भी आरोपी हैं. CBI की चार्जशीट में 14 लोगों के अलावा तीन दूरसंचार कंपनियों- स्वान टेलीकॉम प्राइवेट लिमिटेड, रिलायंस टेलीकॉम लिमिटेड और यूनिटेक वायरलेस लिमिटेड को भी आरोपी बनाया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement