Advertisement

कश्मीर: बर्फीले तूफान में 15 जवान शहीद, देखें- मौके की EXCLUSIVE तस्वीरें

कश्मीर के गुरेज सेक्टर में बुधवार को हुई हिमस्खलन की दो घटनाओं में शहीद होने वाले जवानों का आंकड़ा 15 हो गया है. गुरुवार को 4 और शवों को बरामद किया गया है जिसके बाद रेसक्यू ऑपरेशन खत्म हो गया है. शहीद होने वालों में 1 मेजर और 14 जवान शामिल हैं. इसके अलावा 6 नागरिकों की भी राज्य में हिमस्खलन और बर्फीले तूफान के कारण मौत हो गई है.

घाटी में बर्फबारी का कहर घाटी में बर्फबारी का कहर
शुजा उल हक/अशरफ वानी
  • श्रीनगर,
  • 27 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 10:13 AM IST

कश्मीर के गुरेज सेक्टर में बुधवार को हुई हिमस्खलन की दो घटनाओं में शहीद होने वाले जवानों का आंकड़ा 15 हो गया है. गुरुवार को 4 और शवों को बरामद किया गया है जिसके बाद रेसक्यू ऑपरेशन खत्म हो गया है. शहीद होने वालों में 1 मेजर और 14 जवान शामिल हैं.

इसके अलावा 6 नागरिकों की भी राज्य में हिमस्खलन और बर्फीले तूफान के कारण मौत हो गई है. कुल आंकड़ा 21 तक पहुंच गया है. गौरतलब है कि घाटी में बेहद खराब मौसम और बर्फबारी से हालात खराब है. जगह-जगह बर्फीले तूफान या हिमस्खलन का सिल‍सिला जारी है.

Advertisement

 

बुधवार सीमा के पास गुरेज सेक्टर में हुई हिमस्खलन की घटना में कई जवान दब गए थे. इस घटना में एक जेसीओ सहित छह जवानों को बचा लिया गया है. इसी इलाके में कल हुई हिमस्खलन की एक और घटना में सेना का एक निगरानी वाहन लापता हो गया था.

 

एक दिन पहले ही गांदरबल जिले के सोनमर्ग इलाके में स्थित सेना के एक शि‍विर में हिमस्खलन से एक मेजर की मौत हो गई थी. दूसरी तरफ, कुपवाड़ा जिले में स्थित तुलेल में बर्फीला तूफान आने से चार लोगों के उसके नीचे दबकर मर गए थे.

 

गौरतलब है कि कश्मीर में भारी बर्फबारी हो रही है और मौसम बेहद खराब हो गया है. मंगलवार शाम को ऐसे बर्फीले तूफान आने की चेतावनी पहले ही जारी की जा चुकी थी. बर्फीले तूफान से प्रभावित पूरे इलाके में बचाव कार्य किया जा रहा है. बुधवाार से अब तक कश्मीर में हिमस्खलन की तीन बड़ी घटनाएं हो चुकी हैं.  प्रशासन ने लोगों को घर के भीतर रही रहने की सलाह दी है.

Advertisement










 

हिमस्खलन से शहीद हो चुके सैनिकों की पूरी सूची इस प्रकार है :

1. मेजर अमित सागर, नई दिल्ली
2. नायब सूबेदार आराम सिंह गुर्जर, करोली राजस्थान
3. हवलदार विजय कुमार शुक्ला, मुरैना, मध्य प्रदेश
4. अजीत सिंह, आजमगढ़, यूपी
5. सिपाही आनंद गवई, अकोला, महाराष्ट्र
6. सिपाही आजाद सिंह, फर्रूखाबाद, यूपी
7. सिपाही देवेंद्र कुमार सोनी, शहडोल, एमपी
8. सिपाही एलावर्सोन बी, तंजौर, तमिलनाडु
9. सिपाही नागराज ममिदी, विजयनगर आंध्र प्रदेश
10.सिपाही सुनील पटेल, गुजरात
11. सिपाही समुंदरे विकास, बीड, महाराष्ट्र
12. सिपाही संदीप कुमार, हासन, कर्नाटक
13. सिपाही संजू सुरेश खंडारे, अकोला, महाराष्ट्र
14. सिपाही सुंदर पांदी, मदुरै, तमिलनाडु
15.  सीएफएन अंकुर सिंह, झज्जर, हरियाणा

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement