Advertisement

क्रिसमस से पहले UP समेत 5 राज्यों में चुनावी तारीखों का ऐलान संभव, EC की तैयारियां पूरी

सूत्रों ने बताया कि सभी तैयारियां पूरी हो गई हैं. चुनाव कार्यक्रम का खाका तैयार किया जा चुका है. इसे चुनाव आयोग की एक या दो बैठकों में अंतिम रूप दे दिया जाएगा.

5 राज्यों में चुनाव की तैयारियां पूरी 5 राज्यों में चुनाव की तैयारियां पूरी
अंजलि कर्मकार/खुशदीप सहगल
  • नई दिल्ली,
  • 19 दिसंबर 2016,
  • अपडेटेड 9:26 AM IST

पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान इसी हफ्ते चुनाव आयोग कर सकता है. उत्तर प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में विधानसभा चुनाव होने हैं.

सूत्रों के मुताबिक, चुनाव आयोग की ओर से इसी हफ्ते 5 राज्यों के चुनावों की तारीखों का ऐलान हो सकता है. सूत्रों ने बताया कि सभी तैयारियां पूरी हो गई हैं. चुनाव कार्यक्रम का खाका तैयार किया जा चुका है. इसे चुनाव आयोग की एक या दो बैठकों में अंतिम रूप दे दिया जाएगा.

Advertisement

फरवरी में वोटिंग की संभावना
सूत्रों का कहना है कि चुनाव प्रचार के लिए आयोग की ओर से 35 से 40 दिन का वक्त दिया जा सकता है. सूत्रों के मुताबिक अगले साल फरवरी के दूसरे हफ्ते में चुनाव कराए जा सकते हैं. खबर ये भी है कि 20 दिसंबर को चुनाव आयोग के उपनिर्वाचन आयुक्त विजय देव उत्तर प्रदेश के चार जिलों का दौरा करने वाले हैं.

यूपी पर सबकी निगाहें
दरअसल इन 5 राज्यों के चुनावों में उत्तर प्रदेश का चुनाव सबसे अहम है. यहां पर बीजेपी, कांग्रेस, सपा और बसपा चुनावी मैदान एक-दूसरे को शिकस्त देने के लिए पूरी तैयारी के साथ प्रचार में जुट गई है. चुनावी प्रचार के मामले में बीजेपी और सपा सबसे आगे है. खुद प्रधानमंत्री उत्तर प्रदेश के कई जिलों में पार्टी की पकड़ मजबूत करने के लिए रैली कर रहे हैं.

Advertisement

वहीं अखिलेश यादव विकास का नारा देते हुए मोर्चा संभाले हुए हैं. कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी और बसपा प्रमुख मायावती भी लोगों को अपने पाले में करने के लिए रैलियां कर रही हैं. सभी पार्टियां केवल चुनाव की तारीखों का ऐलान होने का इंतजार कर रही हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement