Advertisement

Elections 2022 Updates: खटीमा से प्रियंका का सीएम धामी से सवाल- जब किसान आंदोलन कर रहे थे, आप कहां थे

aajtak.in | नई दिल्ली | 13 फरवरी 2022, 12:00 AM IST

Elections 2022 Live Updates: देश के 5 राज्यों में चुनाव हैं. सभी पार्टियों ने जीत के लिए कमर कस ली है. चाहे बीजेपी हो या कांग्रेस, शिवसेना हो या आप, सपा हो या बसपा, सभी पार्टियों के नेता पूरे जोर-शोर के साथ चुनावी मैदान में उतर चुके हैं. बता दें कि आज दूसरे चरण के चुनाव के लिए यूपी, गोवा और उत्तराखंड में कैंपेनिंग के लिए आखिरी दिन है.

Elections 2022 Live Updates: देश के 5 राज्यों में चुनाव हैं. सभी पार्टियों ने जीत के लिए कमर कस ली है. चाहे बीजेपी हो या कांग्रेस, शिवसेना हो या आप, सपा हो या बसपा, सभी पार्टियों के नेता पूरे जोर-शोर के साथ चुनावी मैदान में उतर चुके हैं. UP में पहले चरण का मतदान हो चुका है. बता दें कि आज दूसरे चरण के चुनाव के लिए यूपी, गोवा और उत्तराखंड में कैंपेनिंग के लिए आखिरी दिन है. पीएम मोदी की यूपी के कन्नौज में रैली है. इसके बाद प्रधानमत्री मोदी रुद्रपुर रैली को संबोधित करेंगे. वहीं प्रियंका गांधी उत्तराखंड के खटीमा, हल्द्वानी और श्रीनगर में जनसभा करेंगी.चुनाव से जुड़ी हर अपडेट पढ़ें aajtak.in पर...

10:37 PM (3 वर्ष पहले)

'राहुल नहीं, आपने एक मां को गाली दी', हिमंता बिस्व सरमा पर सुप्रिया श्रीनेत का हमला

Posted by :- Bikesh Tiwari

कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्व सरमा पर पलटवार किया है. सुप्रिया श्रीनेत ने ट्वीट कर कहा है कि आपने राहुल गांधी की आलोचना नहीं की. आपने एक मां, एक औरत को गाली दी. आपके जैसे कायर अंधभक्त के मुंह से शौर्य और साहस की प्रतीक हमारी भारतीय सेना का नाम अच्छा नहीं लगता.

6:50 PM (3 वर्ष पहले)

राहुल गांधी पर सीएम योगी का हमला, बोले- पहचान संदिग्ध

Posted by :- Bikesh Tiwari

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए उनकी पहचान को संदिग्ध बताया है. योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि उनके परदादा ने खुद को एक्सिडेंटल हिंदू बताया था.

6:44 PM (3 वर्ष पहले)

BJP-पीएलसी और शिरोणि अकाली दल (संयुक्त) ने जारी किया घोषणा पत्र

Posted by :- Bikesh Tiwari

पंजाब विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी, पंजाब लोक कांग्रेस और शिरोमणि अकाली दल (संयुक्त) ने अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है. बीजेपी और उसके गठबंधन सहयोगियों का घोषणा पत्र जालंधर में जारी किया गया. इस दौरान केंद्रीय मंत्री एचएस पुरी ने कहा कि पंजाब एक बहुत ही संवेदनशील  सीमावर्ती राज्य है. सूबे की सत्ता में स्थिर लोगों का होना महत्वपूर्ण है.

5:22 PM (3 वर्ष पहले)

अमित शाह ने हरिद्वार में की गंगा पूजा

Posted by :- Bikesh Tiwari

गृह मंत्री अमित शाह ने उत्तराखंड के हरिद्वार में हर की पौड़ी पर गंगा पूजा किया.

Advertisement
5:20 PM (3 वर्ष पहले)

अब यूपी में कर्फ्यू नहीं लगता, ये बीते दिनों की बात- योगी आदित्यनाथ

Posted by :- Bikesh Tiwari

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर कहा है कि अब उत्तर प्रदेश में दंगे नहीं होते हैं. अब उत्तर प्रदेश में कर्फ्यू नहीं लगता है. यह तो अब बीते दिनों की बात हो गई है.

5:18 PM (3 वर्ष पहले)

उत्तराखंड में बोले राजनाथ- सीएम कैंडिडेट घोषित करने की हिम्मत नहीं जुटा पा रही कांग्रेस

Posted by :- Bikesh Tiwari

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शनिवार को उत्तराखंड के रामनगर में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. राजनाथ सिंह ने कहा कि कांग्रेस उत्तराखंड में अपना सीएम कैंडिडेट घोषित करने की हिम्मत भी नहीं जुटा पा रही. वे लोगों को अंधेरे में रखकर चुनाव लड़ रहे हैं.

5:15 PM (3 वर्ष पहले)

हिजाब विवाद पर बोलीं अनुप्रिया- कोर्ट करेगा फैसला

Posted by :- Bikesh Tiwari

हिजाब विवाद पर अपना दल (सोनेलाल) की अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल ने कहा है कि ये मामला कोर्ट में है. इसे लेकर कोर्ट फैसला करेगा. उत्तराखंड में कॉमन सिविल कोड लागू करने के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के ऐलान और यूपी बीजेपी अध्यक्ष के बयान को लेकर अनुप्रिया सवाल टाल गईं और अपना दल के उम्मीदवारों को जीत दिलाने की अपील की.

5:04 PM (3 वर्ष पहले)

ईवीएम हैक होने पर बदलने के लिए उपलब्ध कराएं अतिरिक्त मशीनें, सपा ने लिखी चिट्ठी

Posted by :- Bikesh Tiwari

समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर कहा है कि अतिरिक्त ईवीएम मशीनें प्रत्येक रिटर्निंग ऑफिसर को उपलब्ध कराई जाएं जिससे इसके हैक होने के बाद तत्काल बदला जा सके.

3:46 PM (3 वर्ष पहले)

कांग्रेस के घोषणा पत्र से पहले सिद्धू ने पंजाब मॉडल किया लॉन्च

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

पंजाब में कांग्रेस के अधिकारिक घोषणा पत्र लॉन्च होने से पहले ही पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स फेसबुक और ट्विटर पर अपना पूरा पंजाब मॉडल जारी कर दिया. माना जा रहा है कि मेनिफेस्टो लांच से पहले ऐसा करके नवजोत सिंह सिद्धू मेनिफेस्टो में अपने पंजाब मॉडल को शामिल करने का कांग्रेस मेनिफेस्टो कमेटी और आलाकमान पर सांकेतिक दबाव बनाना चाहते हैं. 

Advertisement
3:45 PM (3 वर्ष पहले)

अनुराग ठाकुर बोले- सपा अपराधियों के साथ

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

बरेली में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा, वे फिर से तनाव पैदा करना चाहते हैं. उन्हें पहले चरण में नाहिद हसन की याद आई, दूसरे चरण में वे आजम खान के बारे में सोच रहे हैं. वे 5-6 चरण तक अतीक अहमद और मुख्तार अंसारी को याद करेंगे. सपा का साथ अपराधियों के साथ है. 

2:33 PM (3 वर्ष पहले)

हमने किसी को भूखे नहीं सोने दिया- पीएम मोदी

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

पीएम ने कहा, कोरोना के इस काल में डबल इंजन की सरकार ने उत्तराखंड में विकास को भी रफ्तार दी है और गरीबों की भी चिंता की है. इतना बड़ा संकट आया लेकिन यहां के तराई क्षेत्र से लेकर, पहाड़ों में बसे लोगों तक, किसी भी गरीब को भूखे नहीं सोने दिया. 

2:29 PM (3 वर्ष पहले)

पीएम मोदी बोले- धामी के काम ने लोगों के मुंह बंद कर दिए

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

पीएम मोदी शनिवार को उत्तराखंड के रुद्रपुर में जनसभा करने पहुंचे. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा, पुष्कर धामी के काम ने लोगों का मुंह बंद करा दिया है, जो कहते थे कि दूर-सुदूर इलाकों में वैक्सीन नहीं पहुंच सकती है. ये वही लोग हैं जिन्होंने टीकाकरण अभियान के दौरान भारत की वैक्सीन को लगातार बदनाम किया है. 

पीएम मोदी ने कहा, अफवाह फैलाने वाले नहीं चाहते थे कि वैक्सीन का कवच पाने के बाद रोजगार और उद्योग धंधे फिर से चल पड़ें. इन्होंने कितना खतरनाक खेल खेला. ये साचते थे कि सब कुछ पटरी पर आ जाएगा तो ये मोदी को गाली कैसे देंगे. भारत को बदनाम कैसे करेंगे. लेकिन ये लोग उत्तराखंड का सामर्थ्य भूल जाते हैं. 

2:13 PM (3 वर्ष पहले)

मेरे और परिवार के ऊपर गंभीर आरोप लगाए जा रहे- संजय राउत

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

शिवसेना सांसद संजय राउत ने कहा, पिछले कुछ दिनों से मेरे और मेरे परिवार के ऊपर गंभीर आरोप लगाए जा रहे हैं. केंद्रीय एजेंसियों का न सिर्फ गलत इस्तेमाल किया जा रहा है, बल्कि इस तरह के झूठ फैलाए जाने से बदनाम भी हो रही हैं. इन झूठ बोलने वालों को जल्द ही कानूनी कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा. उन्होंने कहा, न मैं झुकूंगा और न हमारी सरकार गिरेगी. 

2:08 PM (3 वर्ष पहले)

प्रियंका ने उन्नाव पीड़िता की मां से की बात

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने उन्नाव पीड़िता की मां से बात की. प्रियंका के निर्देश पर पी एल पुनिया पीड़िता की मां से मिलने पहुंचे थे. प्रियंका ने कहा कि मैं आपके साथ हूं. मैं आपकी लड़ाई में पूरा साथ दूंगी. 

Advertisement
2:06 PM (3 वर्ष पहले)

हिमंता बिस्वा सरमा ने कांग्रेस पर साधा निशाना

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा, कर्म पीछा नहीं छोड़ते. दुश्मन की जमीन पर सर्जिकल स्ट्राइक करने के लिए अपनी जान जोखिम में डालने वाले सैनिक के दर्द का हम एहसास नहीं कर सकते, जब एक कांग्रेसी नेता देशभक्तिपूर्ण कृत्य के लिए सबूत मांगकर अपमान करता है. यह आत्मनिरीक्षण करने का समय है. सर्वे कर्मवशा वयम्

2:00 PM (3 वर्ष पहले)

प्रियंका ने धामी पर साधा निशाना

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

प्रियंका गांधाी ने कहा, ये जो मुख्यमंत्री बैठे हैं जो आपको बिंदिया और चूड़ियां बांट रहे हैं. इनसे पूछिए कि इन्होंने आपको रोजगार क्यों नहीं बाटें. इनसे पूछिए कि जब हमारे भाई-बहन शहरों से वापस आ रहे थे तो आप कहां थे? जब किसान आंदोलन कर रहे थे तो आप कहां थे?

1:52 PM (3 वर्ष पहले)

धामी के खिलाफ प्रचार करने पहुंचीं प्रियंका

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

प्रियंका गांधी उत्तराखंड के खटीमा में प्रचार करने पहुंचीं. उन्होंने यहां स्वाभिमान रैली को संबोधित किया. धामी से पुष्कर धामी चुनाव लड़ रहे हैं. प्रियंका गांधी ने कहा, जो सीएम, जो पार्टी आपके लिए काम नहीं करती उसे हराओ और सत्ता से हटाओ. 

1:05 PM (3 वर्ष पहले)

उत्तराखंड मेरी जन्मभूमि- योगी आदित्यनाथ 

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

उत्तराखंड में चुनाव प्रचार के आखिरी दिन बीजेपी ने अपनी पूरी ताक़त झोंक दी. यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज टिहरी गढ़वाल में जनसभा करने पहुंचे. योगी आदित्यनाथ ने कहा कि इस देवभूमि को जहां चार पावन धाम हैं. मां गंगा और यमुना के उद्गम स्थल हैं. मैं आप सबको नमन करता हूँ।

उत्तराखंड मेरी जन्मभूमि है. राष्ट्रीय सुरक्षा की दृष्टि से इसका महत्व है. अगर हम उत्तर प्रदेश में अपराधी और माफिया के खिलाफ कार्यवाही करेंगे और अगर उत्तराखंड में भाजपा की सरकार नहीं होगी तो अपराधी यहां तबाही मचाएंगे. 

1:05 PM (3 वर्ष पहले)

आदित्य ठाकरे बोले- हमारे सभी 11 उम्मीदवार जीतेंगे

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

शिवसेना नेता और महाराष्ट्र सरकार में मंत्री आदित्य ठाकरे गोवा में प्रचार करने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा, हम गोवा के लोगों को अच्छी सरकार देना चाहता हूं. हम सतत विकास के पक्ष में हैं. जीवन की गुणवत्ता के बिना कोई भी गोवा नहीं आएगा. मुझे पूरा विश्वास है कि हमारे सभी 11 उम्मीदवार जीतेंगे.  हमारे 11 उम्मीदवार एक फुटबॉल टीम की तरह हैं और हम यहां गोवा में गोल करने के लिए आए हैं. 

Advertisement
1:00 PM (3 वर्ष पहले)

कांग्रेस छोड़ अपना दल कमेरावादी में शामिल हुए पूर्व विधायक

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

पूर्व विधायक रामसजीवन निर्मल कांग्रेस छोड़ अपना दल कमेरावादी में शामिल हो गए. वे सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ शामिल हुए. रामसजीवन सिराथू विधानसभा से बसपा के विधायक रह चुके हैं. पल्लवी पटेल के समर्थन में प्रचार करेंगे रामसजीवन. 

12:55 PM (3 वर्ष पहले)

1984 के दंगों को लेकर जेपी नड्डा ने कांग्रेस पर साधा निशाना

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा पंजाब के बलाचौर में प्रचार करने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने 1984 के दंगों को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, 1984 में दिल्ली में दंगे हुए थे, तब कांग्रेस नेता कहते थे कि जब बड़ा पेड़ गिरता है, तो धरती हिलती है. उनके हाथ खून से सने थे. नड्डा ने कहा, इन्होंने ऐसी स्थिति पैदा की कि हमारे सिख भाईयों बहनों की हत्या हुई. लेकिन अब ये लोग वोट मांग रहे हैं. 

नड्डा ने कहा, सालों तक दिल्ली से लेकर पंजाब तक आरोपी घूमते रहे, किसी ने सुध नहीं ली. कमीशन बैठी, जांचे हुई, लेकिन पीड़ितों के आंसू पोछने के लिए कोई नहीं आया, पीएम मोदी ने एसआईटी से जांच कराई. आज दिल्ली के दंगों में जिनके हाथ खून से रंगे थे, वे आज जेल में हैं. 

12:37 PM (3 वर्ष पहले)

UP: स्वतंत्र देव सिंह बोले- बीजेपी यूनिफॉर्म सिविल कोड के वादे को पूरा करने के लिए कदम बढ़ा चुकी

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने ट्वीट कर कहा, जो कहा था, वो किया है. जो बचा है, वो करेंगे! राम मंदिर, धारा 370, ट्रिपल तलाक और नगरिकता संशोधन अधिनियम के बाद अब भाजपा यूनिफॉर्म सिविल कोड के वादे को भी पूरा करने की ओर कदम बढ़ा चुकी है. 
 

12:02 PM (3 वर्ष पहले)

उन्नाव को लेकर प्रियंका गांधी ने बीजेपी पर निशाना

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर कहा,  उन्नाव में जो घटा वो उत्तरप्रदेश में नया नहीं है. एक दलित लड़की की मां अपनी बेटी का पता लगाने के लिए दफ्तरों के चक्कर काटती रही, अंत में उसको अपनी बेटी का शव मिला. प्रशासन ने उसकी एक नहीं सुनी. बीजेपी को इस मुद्दे पर राजनीति करने की बजाय जवाब देना चाहिए कि प्रशासन क्यों उस मां को जनवरी से दौड़ाता रहा? किसने इस बिटिया की मां की गुहार नहीं सुनी?

सीएम योगी आप अपने भाषणों में कानून व्यवस्था की बात करना छोड़ दीजिए. आपके प्रशासन में महिलाओं को न्याय के लिए दर-दर भटकना पड़ता है, महिलाओं पर अत्याचार होने पर उनकी आवाज सुनी ही नहीं जाती, महिलाओं पर अत्याचार कर उनकी हत्या कर दी जाती है और आप झूठे दावों में व्यस्त रहते हैं. 
 

9:37 AM (3 वर्ष पहले)

दूसरी बार बीजेपी में शामिल हुए बलविंदर सिंह लड्डी

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

पंजाब के हरगोविंदपुर से विधायक बलविंदर सिंह लड्डी दोबारा बीजेपी में शामिल हो गए. लड्डी कांग्रेस से विधायक थे. वे 28 दिसंबर को बीजेपी में शामिल हुए थे. इसके बाद वे 3 जनवरी को कांग्रेस में शामिल हुए. लेकिन अब वे वापस बीजेपी में शामिल हो गए. 

Advertisement
9:34 AM (3 वर्ष पहले)

हरिद्वार दौरे पर अमित शाह

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज हरिद्वार का दौरा करेंगे. वे हरिद्वार में डोर टू डोर संपर्क करेंगे. और हरी की पौड़ी में गंगा पूजा करेंगे. 

9:33 AM (3 वर्ष पहले)

कन्नौज में आज पीएम मोदी की जनसभा

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

पीएम मोदी आज कन्नौज में जनसभा को संबोधित करेंगे. पीएम मोदी दोपहर 1:25 बजे रुद्रपुर से दोपहर 2:45 बजे तिर्वा के सभास्थल पर चौपर से पहुंचेंगे. 2:50 से 3:30 बजे तक यानी 40 मिनट तक संबोधन होगा.  इसके बाद पीएम 3:45 बजे चौपर से कानपुर एयरफोर्स हवाई अड्डे के लिए रवाना होंगे. 
 

8:43 AM (3 वर्ष पहले)

मायावती की औरैया में रैली आज

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

बसपा सुप्रिमो मायावत आज दोपहर में औरैया में जनसभा को संबोधित करेंगी. ये रैली बेला औरैया में होगी. 

8:41 AM (3 वर्ष पहले)

उत्तराखंड में प्रचार करने जाएंगे सीएम योगी

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज उत्तराखंड के टिहरी में प्रचार करने पहुंचेंगे. वे टिहरी जिला मुख्यालय के बीजेपी उम्मीदवार किशोर उपाध्याय के समर्थन में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे. 

5:19 AM (3 वर्ष पहले)

प्रियंका गांधी उत्तराखंड में करेंगी जनसभा

Posted by :- Hemant Pathak

कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी शनिवार को उत्तराखंड में कांग्रेस प्रत्याशियों के समर्थन में चुनाव अभियान में हिस्सा लेंगी. इस दौरान वह उत्तराखंड के खटीमा, हल्द्वानी और श्रीनगर में जनसभा करेंगी. (इनपुट-सुप्रिया)