Advertisement

कश्मीर: 2018 में अब तक 56 आतंकियों का सफाया, अब सेना ने बदली रणनीति

सेना के उच्च सूत्रों के मुताबिक लाइन ऑफ कंट्रोल (LoC) पर आतंकियों की घुसपैठ रोकने के लिए सेना की तैनाती में बढ़ोतरी की जा रही है. पूरे लाइन ऑफ कंट्रोल पर सैनिकों की संख्या और बढ़ाई जा रही है. इसके साथ ही सेना ने अपनी रणनीति में भी बदलाव किया है.

भारतीय सेना भारतीय सेना
अजीत तिवारी/मंजीत नेगी
  • कश्मीर,
  • 03 मई 2018,
  • अपडेटेड 11:43 PM IST

मौसम का पारा जैसे-जैसे बढ़ रहा है कश्मीर में आतंकियों की घुसपैठ की कोशिशें तेज होती जा रही हैं. ऐसे में सेना नई रणनीति के साथ मुकाबले के लिए तैयार है. इसी का नतीजा है कि पिछले 4 महीनों में कश्मीर घाटी में सेना ने अब तक 56 आतंकियों को मार गिराया है.

सेना के उच्च सूत्रों के मुताबिक लाइन ऑफ कंट्रोल (LoC) पर आतंकियों की घुसपैठ रोकने के लिए सेना की तैनाती में बढ़ोतरी की जा रही है. पूरे लाइन ऑफ कंट्रोल पर सैनिकों की संख्या और बढ़ाई जा रही है. इसके साथ ही सेना ने अपनी रणनीति में भी बदलाव किया है.

Advertisement

सैनिकों की संख्या कितनी बढ़ाई गई है सुरक्षा की वजह से इसकी ज्यादा जानकारी नहीं दी गई. लेकिन सेना गर्मियों के दौरान भी आक्रामक कार्रवाई के तहत ऑपरेशन ऑल ऑउट को जारी रखेगी. इसी का नतीजा है कि इस साल अब तक पिछले 4 महीने के दौरान सेना ने 56 देसी और विदेशी आतंकियों को मार गिराया है.

सेना के सूत्रों के मुताबिक ऑपरेशन ऑल आउट की सफलता और लाइन ऑफ कंट्रोल पर जबरदस्त निगरानी की वजह से इन गर्मियों में आतंकी छोटे-छोटे ग्रुप में घुसपैठ की कोशिश कर रहे हैं. एलओसी पर आतंकियों की घुसपैठ में कमी आने से सीमापार बैठे आतंकी आकाओं में बौखलाहट है.

नई रणनीति के तहत सीमापार लश्कर और जैश के आकाओं ने कश्मीर घाटी में मौजूद लोकल कमांडर को सेना के खिलाफ स्थानीय लोगों को भड़काने का काम तेज करने के लिए कहा है. सीमापार से कश्मीर घाटी में मौजूद आतंकियों को सीधा स्पोर्ट नहीं मिल पा रहा है. इसी का नतीजा है सेना जिस तेजी के साथ इन आतंकियों का सफाया कर रही है उस तेजी से सीमापार से आतंकी कश्मीर घाटी में दाखिल नहीं हो पा रहे हैं.

Advertisement

इसके लिए लोकल आतंकियों की भर्ती तेज की जा रही है. सेना के उच्च सूत्रों के मुताबिक कश्मीर घाटी में आतंक की कमर तोड़ने के लिए ये गर्मियां निर्णायक साबित होंगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement