Advertisement

पुणे के ज्वैलर पर IT का शिकंजा, नोटबंदी के बाद जमा किए थे 60 करोड़ रुपए

आजतक को पुणे इनकम टैक्स विभाग के मुख्यालय के सूत्रों से इस तलाशी अभियान और वहां से जब्त दस्तावेजों के बारे में पुष्ट जानकारी मिली है. सूत्रों के अनुसार ज्वैलर्स द्वारा नोटबंदी के दिन ही अलग-अलग बैक खातों में 60 करोड़ रुपये जमा करने का विवरण मिला है.

इनकम टैक्स विभाग की छापामारी लगातार जारी है इनकम टैक्स विभाग की छापामारी लगातार जारी है
पंकज खेळकर
  • पुणे,
  • 14 दिसंबर 2016,
  • अपडेटेड 11:52 PM IST

पुणे के इनकम टैक्स अधिकारियों ने शहर के एक नामी ज्वैलर के दो शोरूम पर औचक तलाशी अभ‍ियान चलाया है. आजतक को पुणे इनकम टैक्स विभाग के मुख्यालय के सूत्रों से इस तलाशी अभियान और वहां से जब्त दस्तावेजों के बारे में पुष्ट जानकारी मिली है. सूत्रों के अनुसार ज्वैलर्स द्वारा नोटबंदी के दिन ही अलग-अलग बैक खातों में 60 करोड़ रुपये जमा करने का विवरण मिला है.

Advertisement

प्राप्त विवरण के अनुसार पुणे के मराठे ज्वैलर्स ने चार अलग-अलग बैंक खातों में नोटबंदी के तत्काल बाद 60 करोड़ रुपए जमा किए. ज्वैलर्स के बैंक एकाउंट के बारे में और जानकारी हासिल की जा रही है, लेकिन पता चला है कि ज्वैलर्स ने यह दिखाए कि यह 60 करोड़ रुपए उसे अक्टूबर के अंतिम हफ्ते और नवंबर के पहले हफ्ते में बिक्री से हासिल हुए हैं. आयकर विभाग की जांच में यह भी पता चला है कि पिछले वित्त वर्ष में इस ज्वैलर के दो शोरूम द्वारा कुल बिक्री ही महज 70 करोड़ रुपये थी, ऐसे में महज दो हफ्ते में 60 करोड़ की बिक्री दिखाना पचने लायक बात नहीं है. यही नहीं आयकर विभाग के अधिकारियों को यह भी पता चला है कि 45 करोड़ रुपये के लेन-देन वाले बिल से संबंध‍ित कोई पैन कार्ड विवरण नहीं है और ग्राहकों का जो विवरण बताया गया है वह बिक्री के बिल से मेल नहीं खाता.

Advertisement

आजतक की टीम भी मराठे ज्वैलर्स के लक्ष्मी रोड, पुणे स्थित शोरूम गई और उनके मालिक मिलिंद मराठे से उनका पक्ष जानने का प्रयास किया गया. उन्होंने बिक्री और बहीखाते में किसी तरह के अंतर से इंकार किया. उन्होंने कहा कि आइटी विभाग जिस रकम की जांच कर रही है वह इस साल दिवाली पर होने वाली बिक्री से हासिल किया गया है. मिलिंद मराठे ने कहा कि मराठे ज्वैलर्स इनकम टैक्स विभाग द्वारा की गई तलाशी अभ‍ियान में उनका पूरी तरह से सहयोग किया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement