Advertisement

Republic Day: इन देशभक्ति से भरे संदेशों से दीजिए गणतंत्र दिवस की बधाई

Happy Republic Day 2020: गणतंत्र दिवस पर भारतीयों के मन में अपने वतन के लिए देशभक्ति का जज्बा हिलोरें मारता है. गणतंत्र दिवस के मौके पर आप भी अपने दोस्तों एवं रिश्तेदारों को खास मैसेज भेजकर गणतंत्र दिवस 2020 की शुभकामनाएं दे सकते हैं.

Republic Day 2020: Quotes, messages, wishes and facebook and whatsapp status Republic Day 2020: Quotes, messages, wishes and facebook and whatsapp status
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 24 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 12:01 PM IST

26 जनवरी 2020 को भारत का 71वां गणतंत्र दिवस है. गणतंत्र दिवस भारतीयों का राष्ट्रीय पर्व है, इस दिन राजधानी दिल्ली में राजपथ पर खास कार्यक्रम का आयोजन होता है. इंडिया गेट पर परेड के साथ देशभर के अलग-अलग राज्यों की झलकियां लोगों में जोश भरती हैं.

देशभर में हर्ष और उल्लास के साथ मनाए जाने वाले राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस पर भारतीयों के मन में अपने वतन के लिए देशभक्ति का जज्बा हिलोरें मारता है. गणतंत्र दिवस के मौके पर आप भी अपने दोस्तों एवं रिश्तेदारों को खास मैसेज भेजकर गणतंत्र दिवस 2020 की शुभकामनाएं दे सकते हैं.

Advertisement

1- ये बात हवाओं को बताए रखना,

रोशनी होगी चिरागों को जलाए रखना,

लहू देकर जिसकी हिफाजत हमने की,

ऐसे तिरंगे को सदा दिल में बसाए रखना.

Happy Republic Day 2020!

2- ना जियो धर्म के नाम पर

ना मरो धर्म के नाम पर

इंसानियत ही है धर्म वतन का

बस जियो वतन के नाम पर

71वें गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं....

3- दें सलामी इस तिरंगे को, जिससे देश की शान है,

तिरंगा हमेशा ऊंचा रखना, जबतक तुम में जान है...

'गणतंत्र दिवस 2020 की हार्दिक बधाई '

4- वतन हमारा ऐसे ना छोड़ पाए कोई,

रिश्ता हमारा ऐसे ना तोड़ पाए कोई,

दिल हमारा एक और एक है हमारी जान.

हिन्दुस्तान हमारा और हम हैं इसकी शान.

हिंदुस्तान जिंदाबाद!

5- फ़ना होने की इज़ाजत ली नहीं जाती,

ये वतन की मोहब्बत है, पूछकर की नहीं जाती

Advertisement

इस दिन के लिए वीरों ने अपना खून बहाया है,

झूम उठो देशवासियों गणतंत्र दिवस फिर आया है!

71वें गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

6- सीमा पर जो लोग मरते हैं, वो खुशनसीब अमर हो जाते हैं,

हमारी बदकिस्मती है ये जो आम जिंदगी जिए चले जाते हैं.....

जय हिंद, जय भारत!

7- क्या हिन्दू क्या मुस्लिम, क्या सिख और क्या ईसाई

मेरी मां ने कहा,  हम सब भारतवासी आपस में भाई-भाई

26 जनवरी की हार्दिक शुभकामनाएं.....

8- देश भक्तों के बलिदान से, स्वतंत्र हुए हैं हम

कोई पूछे कौन हो, तो गर्व से कहेंगे, हिन्दुस्तानी हैं हम!

हिंदुस्तान जिंदाबाद, हिंदुस्तान जिंदाबाद!

9- ना सर झुका कभी और ना झुकाएंगे कभी

जो अपने दम पे जिए सच्ची ज़िन्दगी है वही

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement