Advertisement

'बिहार में 75 फीसदी IAS-IPS पीते हैं शराब', बीजेपी विधायक का दावा

छपरा में जहरीली शराब पीने से 70 लोगों की मौत होने के बाद बीजेपी के विधायक ने सनसनीखेज दावा किया है. दरभंगा के केवटी से बीजेपी के विधायक डॉक्टर मुरारी मोहन झा ने कहा कि बिहार के ज्यादातर अधिकारी शराब पीते हैं लेकिन सरकार उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करती है.

जहरीली शराबकांड के बाद बीजेपी ने किया प्रदर्शन जहरीली शराबकांड के बाद बीजेपी ने किया प्रदर्शन
प्रह्लाद कुमार
  • दरभंगा,
  • 17 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 8:48 PM IST

बिहार के छपरा में जहरीली शराब से 70 लोगों की मौत के बाद शराबबंदी को लेकर सवाल उठ रहे हैं, ऐसे में विपक्षी पार्टी बीजेपी के एक विधायक ने सनसनीखेज दावा किया है. बीजेपी विधायक मुरारी मोहन झा ने कहा है कि बिहार में 75 फीसदी IAS और IPS अधिकारी शराब पीते हैं.

जहरीली शराब कांड के खिलाफ दरभंगा में प्रदर्शन के दौरान विधायक मुरारी मोहन झा ने मीडिया से बातचीत में ये दावा करते हुए मृतक के परिजनों के लिए मुआवजे की मांग की और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का इस्तीफा मांगा.

Advertisement

अधिकारियों पर शराब पीने का आरोप लगाते हुए बीजेपी विधायक ने कहा कि सरकार ऐसे शराबी अधिकारियों पर कोई कार्रवाई नहीं करती बल्कि शराब के मामले में सिर्फ गरीब लोग पर डंडा चलाकर पैसे वसूलती है और उन्हें जेल भेजने का काम करती है. 

दरअसल बिहार के दरभंगा में छपरा जहरीली शराब कांड को लेकर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने बिहार सरकार के खिलाफ सड़क पर उतरकर प्रदर्शन किया और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला भी जलाया. 

बिहार सरकार के खिलाफ हल्ला बोल कार्यक्रम में दर्जनों कार्यकर्ता के साथ बीजेपी के दो विधायक भी शामिल हुए थे. दरभंगा के राज परिसर से जुलूस की शक्ल में बीजेपी के कार्यकर्ता अपने हाथों में बैनर-पोस्टर लेकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए आयकर चौराहे पर पहुंचे जहां मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला जलाया.

इसके बाद मीडिया से बात करते हुए दरभंगा के केवटी से बीजेपी के विधायक डॉक्टर मुरारी मोहन झा ने सरकार पर जबरदस्त हमला करते हुए कहा कि बिहार में शराबबंदी के बीच 75 फीसदी IAS और IPS शराब का सेवन करते हैं.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement