Advertisement

लवासा मामलाः सुनवाई का दायरा बढ़ाना चाहता है मुंबई हाईकोर्ट

केंद्रीय पर्यावरण मंत्रालय की ओर से लवासा कॉरपोरेशन को जारी की गयी कारण बताओ नोटिस को चुनौती देने वाली याचिका पर सुनवाई की. सुनवाई करते हुए बंबई उच्च न्यायालय ने मंगलवार को इस बात के संकेत दिए कि वह इस मामले में सुनवाई का दायरा बढ़ाना चाहता है.

भाषा
  • मुंबई,
  • 21 दिसंबर 2010,
  • अपडेटेड 10:11 PM IST

केंद्रीय पर्यावरण मंत्रालय की ओर से लवासा कॉरपोरेशन को जारी की गयी कारण बताओ नोटिस को चुनौती देने वाली याचिका पर सुनवाई की. सुनवाई करते हुए बंबई उच्च न्यायालय ने मंगलवार को इस बात के संकेत दिए कि वह इस मामले में सुनवाई का दायरा बढ़ाना चाहता है ताकि हिल सिटी परियोजना की वजह से विस्थापित होने वाले लोगों के मुद्दों को भी इसमें शामिल किया जा सके.

Advertisement

गौरतलब है कि केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्रालय ने बीते 25 नवंबर को पुणे जिले के 18 गांवों में फैले लवासा परियोजना में निर्माण गतिविधियों पर रोक लगा दी थी. मंत्रालय से पर्यावरणीय मंजूरी नहीं लेने के कारण लवासा की निर्माण गतिविधियों पर रोक लगायी गयी थी.

लवासा की ओर से उच्च न्यायालय की शरण लिए जाने के बाद मंत्रालय ने अंतरिम आदेश दिए जाने के बारे में सुनवाई की. हालांकि, स्थगन पर लवासा को कोई राहत नहीं दी गयी.

न्यायमूर्ति बी एच मर्लापल्ले और यू डी साल्वी की खंडपीठ ने कहा कि लवासा की याचिका को अलग रखकर सुनवाई नहीं की जा सकती. गौरतलब है न्यायमूर्ति मर्लापल्ले और साल्वी की खंडपीठ ने पहली बार इस मामले की सुनवाई की क्योंकि पहले इस मामले की सुनवाई कर रही पीठ ने इस मामले की सुनवाई से अपने कदम पीछे लेने का फैसला किया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement