Advertisement

दिल्‍लीः फिर सवालों के घेरे में 'लिवइन रिलेशन'

दिल्ली में एक वारदात के बाद फिर लिवइन-रिलेशन पर उंगलियां उठ रही हैं. लिवइन में रहने वाले एक शख्स ने अपनी प्रेमिका का इसलिए कत्ल कर दिया क्योंकि वो उससे एक बच्चा चाहता था.

लिवइन रिलेशन लिवइन रिलेशन
राजेन्द्र स्वामी
  • नई दिल्ली,
  • 29 अगस्त 2012,
  • अपडेटेड 9:15 AM IST

दिल्ली में एक वारदात के बाद फिर लिवइन-रिलेशन पर उंगलियां उठ रही हैं. लिवइन में रहने वाले एक शख्स ने अपनी प्रेमिका का इसलिए कत्ल कर दिया क्योंकि वो उससे एक बच्चा चाहता था.

ये मामला दिल्ली के सुल्तानपुरी का है जहां एक महिला मंजू के साथ सुदामा उर्फ राजेश लिवइन-रिलेशनशिप में रहता था. सुदामा की मंजू से दोस्ती 2001 में हुई थी और ये दोनों पति पत्नी की तरह सात साल से रह रहे थे. सुदामा को कई साल से बच्चे की चाह थी पर मंजू इसके लिए तैयार नहीं थी.

Advertisement

इसी बात को लेकर मंजू और सुदामा में अकसर लडा़ई होती थी. मंगलवार को उनके बीच हुई लड़ाई ने हिंसक रूप ले लिया और सुदामा ने मंजू की हत्या कर दी. पुलिस ने सुदामा को गिरफ्तार कर लिया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement