
दक्षिण मुंबई के कोलाबा इलाके में चार दिन पहले एक महिला और उसके बेटे की हत्या मामले में परिस्थितिजन्य साक्ष्य के आधार पर महिला के पति को गिरफ्तार किया गया है.
पुलिस ने बताया कि मंगलवार को सुजाता जयसवाल (32) और उसके 16 महीने का बेटा मयूर को कोलाबा बाजार के निकट सुंदर नगरी झुग्गी में अपने दो मंजिले मकान में मृत पाया गया था. सुजाता का पति जयप्रकाश जब अपने घर में पड़ोसी के साथ घुसा तो दोनों मृत अवस्था में मिले.
कोलाबा पुलिस स्टेशन के निरीक्षक एस मांडलिक ने बताया, ‘जयप्रकाश को परिस्थितिजन्य साक्ष्य के आधार पर गिरफ्तार कर लिया गया. अभी हम इस का खुलासा नहीं कर सकते हैं कि किस तरह का हमें सबूत प्राप्त हुआ है. जांच चल रही है.’ आरोपी को आज एक अवकाशकालीन अदालत के समक्ष पेश किया गया जहां उसे 28 नवंबर तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है.