Advertisement

पत्नी और बेटे की हत्या मामले में पति गिरफ्तार

दक्षिण मुंबई के कोलाबा इलाके में चार दिन पहले एक महिला और उसके बेटे की हत्या मामले में परिस्थितिजन्य साक्ष्य के आधार पर महिला के पति को गिरफ्तार किया गया है.

भाषा
  • मुंबई,
  • 21 नवंबर 2011,
  • अपडेटेड 10:00 AM IST

दक्षिण मुंबई के कोलाबा इलाके में चार दिन पहले एक महिला और उसके बेटे की हत्या मामले में परिस्थितिजन्य साक्ष्य के आधार पर महिला के पति को गिरफ्तार किया गया है.

पुलिस ने बताया कि मंगलवार को सुजाता जयसवाल (32) और उसके 16 महीने का बेटा मयूर को कोलाबा बाजार के निकट सुंदर नगरी झुग्गी में अपने दो मंजिले मकान में मृत पाया गया था. सुजाता का पति जयप्रकाश जब अपने घर में पड़ोसी के साथ घुसा तो दोनों मृत अवस्था में मिले.

Advertisement

कोलाबा पुलिस स्टेशन के निरीक्षक एस मांडलिक ने बताया, ‘जयप्रकाश को परिस्थितिजन्य साक्ष्य के आधार पर गिरफ्तार कर लिया गया. अभी हम इस का खुलासा नहीं कर सकते हैं कि किस तरह का हमें सबूत प्राप्त हुआ है. जांच चल रही है.’ आरोपी को आज एक अवकाशकालीन अदालत के समक्ष पेश किया गया जहां उसे 28 नवंबर तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement