Advertisement

इजरायल एंबेसी ब्लास्टः सिमी-लश्कर पर शक

प्रधानमंत्री आवास से सिर्फ पांच सौ मीटर दूर दिल्ली के वीवीआईपी इलाके में हुए धमाके ने गृह मंत्रालय और सुरक्षा एजेंसिय़ों की नींद उड़ा दी है. धमाके की तफ्तीश में जुटी जांच एजेंसियों के हाथ कई अहम सुराग लगे हैं.

इजरायली दूतावास बम ब्लास्ट इजरायली दूतावास बम ब्लास्ट
आजतक ब्यूरो
  • नई दिल्ली,
  • 14 फरवरी 2012,
  • अपडेटेड 12:27 PM IST

प्रधानमंत्री आवास से सिर्फ पांच सौ मीटर दूर दिल्ली के वीवीआईपी इलाके में हुए धमाके ने गृह मंत्रालय और सुरक्षा एजेंसिय़ों की नींद उड़ा दी है. धमाके की तफ्तीश में जुटी जांच एजेंसियों के हाथ कई अहम सुराग लगे हैं.

सूत्रों की माने तो शुरुआती जांच में इस धमाके में लश्कर और सिमी के शामिल होने पर शक जताया जा रहा है. दहशतगर्दों ने घटना को अंजाम देने से पहले इजराएली दूतावास की रेकी भी की थी. हमले में तीन बाइक का इस्तेमाल हुआ था जिसे 4-5 लोगों ने मिलकर अंजाम दिया था.

Advertisement

सूत्रों कें मुताबिक पिछले 10 दिनों से हमलों के फिराक में थे आतंकी. और हमले की चौथी कोशिश कामयाब हो गई. वहीं इजरायली राजनयिक ने खुलासा किया है कि कई दिनों से एक शख्स उनके पीछे था.

एंबेसी पर हुए हमले की जांच करने के लिए इजरायल की जांच एजेंसी मोसाद दिल्ली पहुंच चुकी है.

इजरायली दूतावास की कार में हुए धमाके की जांच में जुटी फोरेंसिक टीम को मौके से कई अहम जानकारियां मिली हैं. सूत्रों के मुताबिक स्टीकी बम में सल्फर और पोटेशियम क्लोरेट का विस्फोटक के तौर पर इस्तेमाल हुआ.

विस्फोट की जगह से टाइमर नहीं मिला है और आशंका है कि रिमोट कंट्रोल के जरिए विस्फोट किया गया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement