Advertisement

यूपी: पीडीएस घोटाला मामले में सीबीआई की छापेमारी

उत्तर प्रदेश में हुए देश के सबसे बड़े खाद्यान्न घोटाले में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की टीम ने लखनऊ में 12 जगहों पर एक साथ छापेमारी की.

आईएएनएस
  • लखनऊ,
  • 21 अप्रैल 2012,
  • अपडेटेड 2:59 PM IST

उत्तर प्रदेश में हुए देश के सबसे बड़े खाद्यान्न घोटाले में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की टीम ने लखनऊ में 12 जगहों पर एक साथ छापेमारी की.

सीबीआई की टीमों ने लखनऊ के गोसाईगंज, मोहनलालगंज, मलीहाबाद, जिया मउ, गोमतीनगर और बक्शी का तालाब सहित 12 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की. सीबीआई के अधिकारियों ने बीपीएल और अन्तयोदय योजना से सम्बंधित ठेकेदारों, गोदाम सप्लायरों और अधिकारियों के यहां छापेमारी कर महत्वपूर्ण जानकारियां एकत्र की.

Advertisement

उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश में खाद्यान्न घोटाला वर्ष 2004 में प्रकाश में आया था और इस मामले की जांच के लिए वर्ष 2005 में एक जनहित याचिका दायर की गयी थी, जिसके आधार पर वर्ष 2007 में सीबीआई जांच का आदेश दिया गया था. इस मामले में सीबीआई को 26 अप्रैल को अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करनी है। इसी वजह से सीबीआई की जांच में तेजी आयी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement