
सुरक्षा मानकों को पूरा नहीं करने के कारण अग्निशमन विभाग के निशाने पर आये वानखेड़े स्टेडियम को विश्वकप मैचों के आयोजन के लिए मुंबई फायर ब्रिगेड से अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) मिल गया.
अपनी टीम के साथ स्टेडियम का मुआयना करने वाले उप प्रमुख अग्निशमन अधिकारी एन शिंदे ने कहा, ‘हमने स्टेडियम को एनओसी दे दिया है. उन्होंने स्टेडियम में सभी अग्नि सुरक्षा मानकों को पूरा कर लिया है.’
अग्निशमन अधिकारियों की टीम ने मंगलवार सुबह स्टेडियम में अग्नि सुरक्षा प्रणाली का मुआयना किया. विभाग ने चौथी बार स्टेडियम का मुआयना किया है. शिंदे ने कहा, ‘हमने उन्हें प्रमाण पत्र दे दिया है. वे मैचों की मेजबानी कर सकते हैं. स्टेडियम सुरक्षित है.’
पिछले हफ्ते मुंंबई फायर ब्रिगेड ने नवीनीकरण के दौर से गुजरे इस स्टेडियम की अग्नि सुरक्षा प्रणाली पर असंतोष जताया था. इस स्टेडियम में दो अप्रैल को फाइनल सहित तीन विश्वकप मैचों का आयोजन होना है. विभाग को स्टेडियम में कई अनियमितताएं मिली थी जिसमें स्टैंड में स्प्रिंकलर्स का नहीं चलना और बेसमेंट में वेंटिलेशन समस्या शामिल थी.