Advertisement

केरल: PM मोदी की नागरिकता के मांगे सबूत, कहा- उपलब्ध कराएं कागज

नागरिकता संशोधित कानून को लेकर मचे बवाल के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नागरिकता को साबित करने वाले कागज (दस्तावेज) की मांग की गई है. यह मांग केरल के त्रिशूर निवासी जोश कल्लूवेटिल ने राज्य सूचना विभाग के प्रमुख को एक आवेदन देकर पीएम मोदी के नागरिकता को साबित करने वाले दस्तावेज की मांग की है.

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (फाइल फोटो) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (फाइल फोटो)
गोपी उन्नीथन
  • तिरुवनंतपुरम,
  • 17 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 4:59 PM IST

  • केरल में आरटीआई के जरिए पूछी गई पीएम मोदी की नागरिकता
  • मांगी PM की नागरिकता साबित करने वाले दस्तावेज की जानकारी

नागरिकता संशोधित कानून को लेकर मचे बवाल के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नागरिकता को साबित करने वाले कागज (दस्तावेज) की मांग की गई है. यह मांग केरल के त्रिशूर निवासी जोश कल्लूवेटिल ने राज्य सूचना विभाग के प्रमुख को एक आवेदन देकर पीएम मोदी के नागरिकता को साबित करने वाले दस्तावेज की मांग की है. यह आवेदन त्रिशूर के चालक्कुडी नगरपालिका में दिया गया है.

Advertisement

त्रिशूर के रहने वाले व्यक्ति ने डाली है आरटीआई

जानकारी के मुताबिक त्रिशूर जिले के रहने वाले जोश कल्लूवेटिल ने 13 जनवरी को केरल के सूचना विभाग में आरटीआई डाली थी. याचिका में कहा गया है कि ऐसे कौन से दस्तावेज हैं जिससे साबित होता है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत के नागरिक हैं.

केरल में नागरिकता संशोधन कानून का भारी विरोध

केरल में नागरिकता संशोधन कानून को लेकर काफी बवाल मचा हुआ है. केरल में सत्ताधारी गठबंधन एलडीएफ और विपक्ष का गठबंधन यूडीएफ दोनों सीएए का विरोध कर रहे हैं. केरल की विधानसभा ने सीएए के खिलाफ एक प्रस्ताव पारित किया था. इसके अलावा केरल सरकार सीएए के विरोध में सु्प्रीम कोर्ट में भी याचिका दायर कर चुकी है.

केरल देश का पहला राज्य जो CAA के खिलाफ पहुंचा सुप्रीम कोर्ट

Advertisement

केरल देश का पहला राज्य है जो नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट गया है. हालांकि केरल सरकार की इस याचिका के खिलाफ बीजेपी नेता कुम्मनम राजशेखरन ने सर्वोच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement