Advertisement

सभी सरकारी योजनाओं के लिए अब 'आधार' होगा अनिवार्य

राज्य सरकार की जिन स्कीम्स में केंद्र से पैसा मिलता है, उसके लिए आधार का इस्तेमाल करना ही होगा.

सरकारी योजनाओं में लाभ पाने के लिए आधार अनिवार्य होगा सरकारी योजनाओं में लाभ पाने के लिए आधार अनिवार्य होगा
अभि‍षेक आनंद
  • नई दिल्ली,
  • 15 सितंबर 2016,
  • अपडेटेड 4:09 PM IST

केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं में लाभ पाने के लिए आधार कार्ड अब अनिवार्य होगा. राज्य सरकार की जिन स्कीम्स में केंद्र से पैसा मिलता है, उसके लिए आधार का इस्तेमाल करना ही होगा. केंद्र सरकार इसके लिए यूनिक आइडेंटिटी रेगुलेशन जारी कर रही है.

आधार से जुड़ा कानून केंद्र सरकार को ये अधिकार दे चुका है कि वह इसे सरकारी योजनाओं में इस्तेमाल कर सकती है. सरकारी योजनाओं से जुड़ी एजेंसियों की ये जिम्मेदारी होगी कि कोई भी व्यक्ति इसलिए लाभ से वंचित न रह जाए, क्योंकि उसके पास आधार कार्ड नहीं है. उदाहरण के लिए गैस से जुड़ी योजनाओं के लिए तेल मंत्रालय और स्कॉलरशिप से जुड़ी योजनाओं के लिए एमएचआरडी की जिम्मेदारी होगी कि जिनके पास आधार कार्ड नहीं है, उनका यूआईडी में रजिस्ट्रेशन कराया जाए. एजेंसियों को इसके लिए यूआईडी एनरोल एजेंसियों से टाइअप करने को कहा गया है.

 

Advertisement

मंत्रालयों को करनी होगी घोषणा
यूआईडी ऑथोरिटी ऑफ इंडिया के सीईओ अजय भूषण पांडेय ने कहा है कि संबंधित मंत्रालय को इस बात की घोषणा करनी होगी कि उनकी योजनाओं में लाभ पाने के लिए आधार जरूरी है. अगर किसी खास जगह पर लोगों के पास आधार में एनरोल होने की सुविधा नहीं है, तो एजेंसियों की जिम्मेदारी होगी कि वे लोगों को सुविधाएं मुहैया कराए.

पांडेय ने कहा कि रेगुलेशन में प्राइवेसी कंसर्न को भी एड्रेस किया गया है. आधार से जुड़ी सूचनाओं के दुरुपयोग पर 3 साल की जेल की सजा हो सकती है. उन्होंने ये भी कहा कि अब तक देश के 98 फीसदी वयस्कों के पास आधार नंबर है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement