Advertisement

आधार कार्ड की वैधता के फैसले को चुनौती देने वाली याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई

आधार कार्ड की वैधता बरकरार रखने के फैसले के खिलाफ दायर याचिका पर आज सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश जस्टिस एसए बोबड़े की अध्यक्षता में पांच सदस्यीय संविधान पीठ सुनवाई करेगी.

प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 09 जून 2020,
  • अपडेटेड 7:40 AM IST

  • CJI की अध्यक्षता में संविधान पीठ करेगी सुनवाई
  • 2018 में सुप्रीम कोर्ट ने आधार को माना था वैधानिक

सुप्रीम कोर्ट ने 26 सितंबर 2018 को आधार कार्ड की वैधानिकता को लेकर दायर याचिका पर फैसला सुनाया था. तब सुप्रीम कोर्ट ने आधार कार्ड को वैधानिक माना था और इसकी वैधता बरकरार रखी थी. अब आधार कार्ड को वैधानिक ठहराने के उसी फैसले को चुनौती देते हुए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई है.

Advertisement

आधार कार्ड की वैधता बरकरार रखने के फैसले के खिलाफ दायर याचिका पर आज सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश जस्टिस एसए बोबड़े की अध्यक्षता में पांच सदस्यीय संविधान पीठ सुनवाई करेगी. पांच सदस्यीय संविधान पीठ में मुख्य न्यायाधीश जस्टिस एसए बोबड़े के अलावा जस्टिस एएम खानविलकर, जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़, जस्टिस अशोक भूषण और जस्टिस एल नागेश्वर राव शामिल हैं.

केरल में गर्भवती हथिनी की मौत का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंचा, CBI से जांच कराने की मांग

गौरतलब है कि जस्टिस चंद्रचूड़ और जस्टिस एएम खानविलकर उस संविधान पीठ में भी शामिल थे, जिसने आधार को संवैधानिक माना था. हालांकि, जस्टिस चंद्रचूड़ ने तब कड़ी टिप्पणी करते हुए कहा था कि आधार को मनी बिल की तरह पास कराना संविधान से धोखा है.

हरियाणा की अदालतों में हिन्दी को आधिकारिक भाषा बनाने के खिलाफ याचिका SC में खारिज

Advertisement

तत्कालीन मुख्य न्यायाधीश जस्टिस दीपक मिश्रा की अध्यक्षता वाली संविधान पीठ में जस्टिस एके सीकरी और जस्टिस अशोक भूषण भी थे. सरकारी सेवाओं का लाभ लेने के लिए आधार कार्ड को अनिवार्य कर दिए जाने के खिलाफ दायर 27 याचिकाओं पर 38 दिन तक सुनवाई करने के बाद सुप्रीम कोर्ट ने अपना फैसला सुनाया था. अब सुप्रीम कोर्ट के उसी फैसले को चुनौती दी गई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement