Advertisement

रेल किराए में छूट के लिए सीनियर सिटीजन को देनी होगी आधार कार्ड डिटेल

31 मार्च तक टिकटों में रियायत चाहने वाले वरिष्ठ नागरिकों के लिए आधार कार्ड के डिटेल्स देना स्वैच्छिक होगा. लेकिन उसके बाद ये टिकट आधार नंबर के बिना नहीं मिलेंगे.

वरिष्ठ नागरिकों को रियायती रेल टिकटों के लिए देना होगा आधार कार्ड डिटेल वरिष्ठ नागरिकों को रियायती रेल टिकटों के लिए देना होगा आधार कार्ड डिटेल
सिद्धार्थ तिवारी
  • दिल्ली,
  • 18 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 7:22 PM IST

रेलवे ने ऑनलाइन टिकटों की बिक्री को आधार कार्ड से जोड़ने का काम शुरू कर दिया है. IRCTC ने काउंटर टिकट और ई-टिकटों के लिए इस टिकट सिस्टम के पहले चरण का आगाज कर दिया है.

सीनियर सिटीजन्स के लिए आधार टिकटिंग प्रणाली
सबसे पहले वरिष्ठ नागरिकों को दिए जाने वाले रियायती टिकटों को आधार कार्ड से लिंक करने की कवायद चल रही है. इसके लिए सीनियर सिटीजन्स के आधार कार्ड डिटेल्स ऑनलाइन और आरक्षण केंद्रों के जरिए जुटाए जा रहे हैं. 31 मार्च तक टिकटों में रियायत चाहने वाले वरिष्ठ नागरिकों के लिए आधार कार्ड के डिटेल्स देना स्वैच्छिक होगा. लेकिन उसके बाद ये टिकट आधार नंबर के बिना नहीं मिलेंगे. हालांकि रेलवे ने कहा है कि सामान्य दरों पर टिकट खरीदने वाले सीनियर सिटीजन्स के लिए आधार कार्ड ऑप्शनल रहेगा. अनारक्षित श्रेणी में बिकने वाले टिकटों पर भी ये शर्त फिलहाल लागू नहीं होगी.

Advertisement

पहचान का 'आधार'
1 अप्रैल, 2017 से वरिष्ठ नागरिकों को रेल यात्रा के दौरान पहचान के प्रमाण के लिए आधार कार्ड या फिर कोई दूसरा वैध दस्तावेज साथ रखना होगा.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement