Advertisement

Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 23 अक्टूबर, 2024 की सुबह की टॉप खबरें और अन्य समाचार

आज सुबह की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 23 अक्टूबर 2024 की खबरें और समाचार: रूस के कजान शहर में आज एक ऐतिहासिक मीटिंग होने जा रही है, जिस पर अमेरिका सहित पूरी दुनिया की निगाहें टिकी हुई हैं. इस मीटिंग में एशिया के दो दिग्गज देशों के राष्ट्र प्रमुख पूरे 5 साल बाद एक टेबल पर बैठकर औपचारिक बातचीत करने वाले हैं.

आज की ताजा खबरें आज की ताजा खबरें
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 23 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 9:02 AM IST

उत्तर प्रदेश उपचुनाव में समाजवादी पार्टी पहले ही कांग्रेस के लिए गाजियाबाद और खैर विधानसभा सीट छोड़ चुकी है और इसका औपचारिक ऐलान भी कर चुकी है. हालांकि, दो सीटें दिए जाने पर कांग्रेस असंतुष्ट नजर आ रही थी. अब प्रयागराज की फूलपुर सीट भी कांग्रेस हिस्से में जा सकती है. वहीं, भारतीय पहलवान और अब कांग्रेस नेता बजरंग पून‍िया का एक पोस्ट वायरल हो रहा है, इस पोस्ट में उन्होंने ल‍िखा कि कैसे किसान आंदोलन और अग्न‍िवीर आंदोलन से उनका जीवन बदल गया. पढ़िए आज सुबह की पांच बड़ी खबरें...

Advertisement

1- राहुल गांधी और अखिलेश के बीच गुफ्तगू और बन गई बात... फूलपुर सीट देने को कैसे राजी हुई सपा

यूपी उपचुनाव में समाजवादी पार्टी पहले ही कांग्रेस के लिए गाजियाबाद और खैर विधानसभा सीट छोड़ चुकी है और इसका औपचारिक ऐलान भी कर चुकी है. हालांकि, दो सीटें दिए जाने पर कांग्रेस असंतुष्ट नजर आ रही थी.

2- 'मेरे घर रोते हुए जून‍ियर पहलवान आईं...', बजरंग पून‍िया हुए भावुक, बोले- क‍िसान आंदोलन और अग्न‍िवीर आंदोलन ने बदल दिया मेरा जीवन

भारतीय पहलवान और अब कांग्रेस नेता बजरंग पून‍िया का एक पोस्ट वायरल हो रहा है, इस पोस्ट में उन्होंने ल‍िखा कि कैसे किसान आंदोलन और अग्न‍िवीर आंदोलन से उनका जीवन बदल गया. इस पोस्ट में उन्होंने लिखा उनके घर पर कुछ जून‍ियर पहलवान रोते हुए आईं, उसके बाद ऐसा सफर शुरू हुआ, जिसके बारे में नहीं सोचा था.

Advertisement

3- डिनर टेबल पर पुतिन, मोदी और जिनपिंग की आई तस्वीर... रूस में आज होगी वो मीटिंग, जिस पर टिकी हैं दुनिया की निगाहें

आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच द्विपक्षीय बैठक होनी है. दुनियाभर में जारी उथल-पुथल और अलग-अलग देशों में चल रही जंग के बीच यह मीटिंग कई मायनों में खास है. भारत पर कनाडा के आरोपों के बीच भी इस बैठक को बेहद अहम माना जा रहा है.

4- गांव के एक घर में छापा मारने गई पुलिस... डिब्बों में मिले 1 करोड़ 10 लाख रुपये कैश... अफीम के साथ दो कारें बरामद

झारखंड के कोडरमा में पुलिस ने लरियाडीह पंचायत में स्थित वृंदा गांव में एक घर पर छापेमारी की. इस दौरान एक करोड़ 10 लाख रुपये और 58 ग्राम अफीम बरामद की गई. इस छापेमारी के दौरान पुलिस ने एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया है. गुप्त सूचना पर आधार पर पुलिस ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया है.

5- आंध्र प्रदेश: अनंतपुर में भारी बारिश के बाद बाढ़ जैसे हालात, रिहायशी इलाके प्रभावित, घर छोड़ने को मजबूर हुए लोग

पेनुकोंडा मंडल के गुट्टूर में बारिश का पानी हाइवे पर बह गया और कुछ घंटों के लिए यातायात ठप हो गया. हालात खराब होने की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति पर नजर रखना शुरू किया गया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement