Advertisement

PAK पायलट को वहीं के गांव वालों ने मार डालाः रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण

Aajtak suraksha sabha भारतीय वायुसेना के द्वारा की गई एयर स्ट्राइक के बाद से राष्ट्रीय सुरक्षा का मुद्दा राजनीति के केंद्र में आ गया है. इसके राजनीत‍िक असर पर आजतक ने आज विशेष ‘सुरक्षा सभा’ का आयोजन किया है. इसमें रक्षामंत्री न‍िर्मला सीतारमण पाक सेना का झूठा चेहरा सामने लाईं.

न‍िर्मला सीतारमण  (Photo:aajtak) न‍िर्मला सीतारमण (Photo:aajtak)
aajtak.in
  • नई द‍िल्ली,
  • 12 मार्च 2019,
  • अपडेटेड 6:35 PM IST

भारत की पाक‍िस्तान के ख‍िलाफ की गई एयर स्ट्राइक के बाद पाक‍िस्तानी वायुसेना ने भी जवाबी कार्रवाई की लेक‍िन वह नाकाम रही. इसमें पाक‍िस्तानी वायुसेना का एफ 16 व‍िमान,  भारतीय म‍िग 21 व‍िमान का न‍िशाना बना. इसमें पायलट सुरक्ष‍ित जमीन पर आ गया था लेक‍िन उनके देश की जनता ने ही उन्हें मार द‍िया. भारत की रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण ने ये बात आजतक के  'सुरक्षा सभा' कार्यक्रम में कही.

Advertisement

'How's The Josh' व‍िषय पर भारत की रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा," पाकिस्तान के एफ 16 विमान को भारतीय वायुसेना के म‍िग 21 ने मार गिराया था. उसे उड़ाने वाले पायलट की पहचान के सवाल पर रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि हमें उस पायलट के बारे में पता है कि वो कौन था. इस बारे में वो किसी और समय बताएंगी.

रक्षामंत्री ने आगे कहा क‍ि पाक‍िस्तान का एफ 16 व‍िमान ग‍िरा लेक‍िन इस बात को पाक‍िस्तान मानने को तैयार नहीं है. हमें तो इस बात का दुख हो रहा है क‍ि ज‍िस देश के ल‍िए वह पायलट मरा, उस देश की सेना ही उसे अपना नहीं मान रही. सोशल मीड‍िया पर जो जानकारी चल रही है, उसके अनुसार पाक‍ अध‍िकृत कश्मीर की जमीन पर ही गांव वालों ने उसे दुश्मन समझ कर मार डाला. पाक‍िस्तान ने तो कारग‍िल में नहीं माना था क‍ि उसके सैनि‍क मरे, वह अब इस बात को भी कैसे मानेंगे.

Advertisement

पाकिस्तान में घुसकर आतंकी ठिकानों पर भारतीय वायुसेना के द्वारा की गई एयर स्ट्राइक के बाद से ही राष्ट्रीय सुरक्षा का मुद्दा राजनीति के केंद्र में आ गया है. पुलवामा आतंकी हमले के बाद देश में जो पाकिस्तान के खिलाफ गुस्सा था, उसका असर भारत की जवाबी कार्रवाई में दिखा. एयर स्ट्राइक के बाद भारत का रुख पाकिस्तान के खिलाफ कैसा होना चाहिए, इसका लोकसभा चुनावों में क्या असर पड़ेगा इन सभी बातों पर चर्चा करने के लिए आजतक ने आज विशेष ‘सुरक्षा सभा’ का आयोजन किया.

इस सुरक्षा सभा में भारत सरकार के वरिष्ठ मंत्री, सत्ताधारी दल और विपक्षी पार्टियों के दिग्गज नेता, सेना से जुड़े दिग्गजों के अलावा अन्य क्षेत्र की बड़ी हस्तियां भी शामिल हो रही हैं. ये दिग्गज एयर स्ट्राइक के बाद की परिस्थितियों पर बात कर रहे हैं. रक्षामंत्री से पहले वित्त मंत्री अरुण जेटली और व‍िपक्ष में वामपंथी नेता सीताराम येचुरी भी इस मुद्दे पर बात कर चुके हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement