Advertisement

एडिटर्स राउंडटेबलः रविशंकर प्रसाद बोले- ये देश जितना हिंदुओं का है, उतना ही मुसलमानों का

बीजेपी नेताओं के खिलाफ ट्रायल चलाने के कोर्ट के फैसले पर केंद्रीय कानून मंत्री ने कहा कि कोर्ट ने ट्रायल की बात कही है. फैसला नहीं सुनाया है. इस देश में सभी को फेयर ट्रायल का अधिकार है.

केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद
नंदलाल शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 21 मई 2017,
  • अपडेटेड 7:17 AM IST

मोदी सरकार के तीन साल होने पर आजतक एडिटर्स राउंडटेबल के Law Less or More सेशन में कानून और आईटी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि 126 जजों की नियुक्ति, जस्टिस डिलिवरी सिस्टम को आईटी से जोड़ना, लीगल ऐड प्रमोटर और जस्टिस फ्रेंड जैसी योजनाएं शुरू करना सरकार की उपलब्धि रही है.

तीन तलाक के मुद्दे पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि तीन तलाक को चैलेंज करते हुए मुस्लिम महिलाएं सुप्रीम कोर्ट गई थी. ये सवाल नारी न्याय और नारी गरिमा का है. दूसरी बात ये सरकार पूजा के खिलाफ नहीं है. दुनिया के कई देशों ने तीन तलाक को बंद किया है. तीन तलाक की सबसे ज्यादा पीड़ित महिलाएं यूपी और बिहार में हैं, लेकिन इन राज्यों के नेता खामोश हैं. हिंदुओं में बाल विवाह, सती प्रथा जैसी प्रथाओं को खत्म किया गया. राजीव गांधी की सरकार शाह बानो पर चूक गई, लेकिन मोदी सरकार नहीं चूकेगी.

Advertisement

उन्होंने कहा कि चुनाव में सामाजिक मुद्दे क्यों नहीं उठने चाहिए. मैंने तीन तलाक का मुद्दा उठाया और मुझे इस पर गर्व है. भारत की महिलाएं अगर आगे बढ़ रही हैं, तो हमें गर्व होना चाहिए. मैं यह कहना चाहूंगा कि महिलाओं को इस बात का एहसास हुआ कि मोदी सरकार में उन्हें न्याय मिल सकता है.

कांग्रेस नेता और वकील कपिल सिब्बल के बयान पर उन्होंने कहा कि तीन तलाक जैसे अभिशप्त मुद्दे को वो राम से जोड़ रहे हैं. कहना क्या चाह रहे हैं माननीय कपिल सिब्बल?

सभी को फेयर ट्रायल का अधिकार
राम मंदिर के सवाल पर उन्होंने कहा कि हमारी सरकार की प्राथमिकता विकास है. राम जन्मभूमि पर हमने कभी अपनी प्रतिबद्धता को छुपाया नहीं. बीजेपी नेताओं के खिलाफ ट्रायल चलाने के कोर्ट के फैसले पर केंद्रीय कानून मंत्री ने कहा कि कोर्ट ने ट्रायल की बात कही है. फैसला नहीं सुनाया है. इस देश में सभी को फेयर ट्रायल का अधिकार है.

Advertisement

सरकार के खिलाफ बोलने वालों को देशद्रोही कहे जाने पर उन्होंने कहा कि सबसे अधिक देशद्रोही आपातकाल के दौरान हमें बोला गया. प्रधानमंत्री मोदी और अध्यक्ष अमित शाह को परेशान किया गया. दिल्ली में कुछ ऐसे लोग थे जिनका एकमात्र काम था नरेंद्र मोदी को टारगेट करना. ये देश जितना हिंदुओं का है.. उतना ही मुसलमानों का है. हमारा काम क्या है ईमानदारी से सबका काम करना.

कथित गौरक्षकों की हिंसा के सवाल पर रविशंकर प्रसाद ने कहा जो गौरक्षक लोगों पर हमला करते हैं, वो गलत है. किसी को कानून अपने हाथ में लेने का अधिकार नहीं है. दूसरी ओर कुछ लोगों को प्रधानमंत्री मोदी सुहा नहीं रहे हैं. हम ईमानदारी से लोगों को बता रहे हैं कि सबका साथ-सबका विकास हमारी प्राथमिकता है. मानवाधिकार के नाम पर पक्षपात को हम बर्दाश्त नहीं करेंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement