Advertisement

Exclusive: BSF ने सरहद पर कोहरे के दौरान बढ़ाई चौकसी, घुसपैठ की आशंका

खुफिया सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक पाकिस्तान बर्फ और कोहरे का फायदा उठाकर भारतीय सीमा में प्रशिक्षित उग्रवादियों को दाखिल करवा सकता है. अलर्ट के बाद 553 किलोमीटर लंबी पंजाब से गुजरती भारत पाक सीमा पर पहरा दे रही बीएसएफ को हाई अलर्ट पर रखा गया है.

कड़ाके की सर्दी में पहरा दे रहे हैं जवान कड़ाके की सर्दी में पहरा दे रहे हैं जवान
अंकुर कुमार/मनजीत सहगल
  • अमृतसर ,
  • 29 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 5:35 AM IST

सीमा पार से घुसपैठ के खतरे को देखते हुए सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने भारत-पाकिस्तान सीमा पर चौकसी बढ़ा दी है. आज तक को बीएसएफ सूत्रों के हवाले से मिली पुख्ता जानकारी के मुताबिक पाकिस्तान साल के आखिरी दिनों में प्रशिक्षित उग्रवादियों की घुसपैठ करवा सकता है.

खुफिया सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक पाकिस्तान बर्फ और कोहरे का फायदा उठाकर भारतीय सीमा में प्रशिक्षित उग्रवादियों को दाखिल करवा सकता है. अलर्ट के बाद 553 किलोमीटर लंबी पंजाब से गुजरती भारत पाक सीमा पर पहरा दे रही बीएसएफ को हाई अलर्ट पर रखा गया है.

Advertisement

बीएसएफ ने भारत-पाक सीमा पर पेट्रोलिंग बढ़ा दी है. बीएसएफ के जवान कड़ाके की सर्दी में मुस्तैदी से पेट्रोलिंग कर रहे हैं. भारत पाक सीमा पर रात का तापमान 7 से 4 डिग्री के बीच में है और विजिबिलिटी न के बराबर होने से बीएसएफ जवानों की मुश्किलें बढ़ गई  हैं. बीएसएफ के जवान कड़कड़ाती सर्दी की परवाह न करते हुए सीमा सुरक्षा का जिम्मा संभाले हुए हैं.

बीएसएफ सूत्रों के मुताबिक दिसंबर के आखिरी दिनों और जनवरी के पहले हफ्ते में घुसपैठ का खतरा बना हुआ है. भारत पाक सीमा पर सुरक्षा, सुरक्षा एजेंसियों के ताज़ा अलर्ट के बाद बढ़ाई गई है. गौरतलब है कि हाल ही भारत पाक सीमा पर संदिग्ध उग्रवादियों की गतिविधियां देखने को मिली थी. इसके अलावा गुरदासपुर सेक्टर में एक वायरलेस सिग्नल भी इंटरसेप्ट किया गया था जिसमें घुसपैठ की बात की जा रही थी.

Advertisement

गौरतलब है कि वर्ष 2015 के पठानकोट हमले में शामिल उग्रवादियों ने भी 31 दिसंबर और 1 जनवरी के बीच अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई थी और 2 जनवरी को पठानकोट हमले को अंजाम दिया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement