Advertisement

आजतक के ऑपरेशन हुर्रियत का असर, रिजिजू बोले- गिलानी से भी होगी पूछताछ

कश्मीरी अलगाववादियों की सीमा पार से फंडिंग पर आजतक के स्टिंग 'ऑपरेशन हुर्रियत' के बाद हु्र्रियत कॉन्फ्रेंस के नेता सैयद अली शाह गिलानी पर शिकंजा लगातार कसता दिख रहा है. इस मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) गिलानी से पूछताछ कर सकती है. इस बारे में पूछे जाने पर केंद्रीय गृह राज्यमंत्री किरण रिजिजू ने कहा कानून के दायरे में जो भी आएगा, बचेगा नहीं.

कश्मीर के अलगाववादी नेता सैयद अली शाह गिलानी (फाइल फोटो) कश्मीर के अलगाववादी नेता सैयद अली शाह गिलानी (फाइल फोटो)
अशोक सिंघल
  • नई दिल्ली,
  • 04 अगस्त 2017,
  • अपडेटेड 1:10 PM IST

कश्मीरी अलगाववादियों की सीमा पार से फंडिंग पर आजतक के स्टिंग 'ऑपरेशन हुर्रियत' के बाद हु्र्रियत कॉन्फ्रेंस के नेता सैयद अली शाह गिलानी पर शिकंजा लगातार कसता दिख रहा है. इस मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) गिलानी से पूछताछ कर सकती है. इस बारे में पूछे जाने पर केंद्रीय गृह राज्यमंत्री किरण रिजिजू ने कहा कानून के दायरे में जो भी आएगा, बचेगा नहीं.

Advertisement

दरअसल NIA ने इस मामले में गिलानी के दोनों बेटों और दामाद से पूछताछ कर रही है. वहीं खबरों की मानें तो एनआईए गिलानी की लगभग 100 से 150 करोड़ रुपये की संपत्ति को कब्जे में लेने की तैयारी में है. बताया जा रहा है कि NIA ने गिलानी के 14 प्रॉपर्टी को शॉर्ट लिस्ट किया है, इसमें गिलानी के परिवार के सदस्यों की संपत्ति भी शामिल है.

आपको बता दें सीमा पार से टेरर फंडिंग के आज तक के 'ऑपरेशन हुर्रियत' के बाद मामले की जांच कर रही एनआईए ने 24 जुलाई को कश्मीर और दिल्ली से 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया था. इनमें अलताफ अहमद शाह, फंटूश गिलानी , अयाज अकबर खांडे, राजा मेहराजुद्दीन कलवल, पीर सैफुल्ला, आफताब हिलाली शाह, नईम खान और फारूक अहमद डार उर्फ बिट्टा कराटे शामिल है. इनकी 10 दिनों की रिमांड अब खत्म हो रही थी, ऐसे में NIA ने इन लोगों को पटियाला कोर्ट में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच पेश किया.

Advertisement

गौरतलब है कि ऑपरेशन हुर्रियत में हुर्रियत के कई नेताओं ने कबूल किया था कि उन्हें पाकिस्तान से फंड मिलता है ताकि घाटी में अशांति का माहौल बनाए रखा जा सके. इस खुलासे के बाद NIA ने अलगाववादी नेता नईम खान और बिट्टा कराटे के वॉइस और राइटिंग सैंपल लिए हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement