Advertisement

पुतिन की गर्लफ्रेंड थी रॉ एजेंट, नई किताब के दिलचस्प खुलासे, सुनें 'आज का दिन'

बिहार विधानसभा चुनाव लोगों में बड़ी दिलचस्पी पैदा कर रहा है. नीतीश इस बार भी कोई तिकड़म लगाकर कुर्सी पर बैठे रहेंगे या लालू के लाल उन्हें हटाकर गठबंधन तोड़ने का हिसाब बराबर करेंगे?

रूस के राष्ट्रपति पुतिन रूस के राष्ट्रपति पुतिन
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 18 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 9:25 AM IST

बिहार विधानसभा चुनाव लोगों में बड़ी दिलचस्पी पैदा कर रहा है. नीतीश इस बार भी कोई तिकड़म लगाकर कुर्सी पर बैठे रहेंगे या लालू के लाल उन्हें हटाकर गठबंधन तोड़ने का हिसाब बराबर करेंगे? ये मिस्ट्री सब सॉल्व होते देखना चाहते हैं, लेकिन ये मुमकिन तब होगा जब बिहार में चुनाव होंगे. अब प्रशासनिक स्तर पर तो तैयारियां पूरी हैं लेकिन नेताओं में मतभेद हैं. ऐसा लग रहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार चाहते हैं कि चुनाव वक्त पर हो जाएं. लेकिन आरजेडी नेता तेजस्वी यादव कोरोना के चलते चुनाव आगे बढ़ाने की बात कह चुके हैं. पासवान की एलजेपी ने भी चुनाव टालने को कहा है. सवाल है कि विपक्ष चुनाव टालने की बात जो कह रहा है उसके पीछे असल वजहें क्या हैं?

Advertisement

अब तक खबरें आ रही थीं कि नेपाल और भारत एक दूसरे के खिलाफ बयान दे रहे हैं. मगर महीनों बाद न्यूज़ बदली है. दोनों देशों के बीच कल वीडियो-कॉन्फ्रेंसिंग पर एक मीटिंग हुई. दोनों देशों ने द्विपक्षीय सहयोग के प्रोजेक्ट्स की समीक्षा की. साथ ही कुछ विवादित मुद्दे भी छुए. इस मीटिंग में किन किन बातों का ज़िक्र आया बता रही हैं इंडिया टुडे टीवी की फॉरेन अफेयर्स एडिटर गीता मोहन.

दुनिया में रूस की खुफिया एजेंसी केजीबी का डंका बजता रहा है. खुद राष्ट्रपति पुतिन उसका हिस्सा रहे हैं. लेकिन अब एक किताब आई है. उसके लेखक ने इसमें असली नाम तो नहीं लिए लेकिन दावा किया है कि भारतीय खुफिया एजेंसी रॉ केजीबी से कई कदम आगे निकल गई थी. उसने 1980 के दशक में पुतिन की गर्लफ्रेंड को ही अपना एजेंट बना लिया था. दावा करने वाली किताब का नाम है- raw, history of Indies covert operations. लिखने वाले हैं पत्रकार यतीश यादव. इसके अलावा एक और खुलासा इस किताब में है. बताया गया है कि अस्सी के दशक में सोवियत यूनियन के विदेशी मामलों के मंत्री एडुआर्ड शेवर्नडज़े के छोटे भाई को भी रॉ ने अपना एजेंट बनाया था. और इस किताब में क्या क्या खुलासे हैं बता रहे हैं देव गोस्वामी.

Advertisement

इसके अलावा जानिए कि 18 अगस्त का दिन इतिहास में क्यों महत्वपूर्ण है..क्या घटनाएं घटी थीं इस दिन. अख़बारों का हाल भी सुनाएंगे और ये सब महज़ आधे घंटे के भीतर. ‘आज का दिन’ सुनकर खुद को अपडेट कीजिए और सुबह की शानदार शुरूआत कीजिए. पेश कर रहे हैं नितिन ठाकुर. बस, नीचे दिया लिंक क्लिक कीजिए और सुनिए ‘आज का दिन’

'आज का दिन' सुनने के लिए यहां क्लिक करें

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement