Advertisement

नोटबंदी पर आज से आम आदमी पार्टी करेगी 'चौराहे पर चर्चा'

नोटबंदी की समय सीमा खत्म होने के बाद जहां सरकार और बीजेपी इसकी सफलता का ढिंढोरा पीट रही है वहीं विपक्ष नोटबंदी को घोटाला करार देकर सरकार को घेरने में लगा है. इस बीच आम आदमी पार्टी ने भी नोटबंदी को आजाद भारत का सबसे बड़ा घोटाला करार दिया है.

आम आदमी पार्टी के मुख्या अरविंद केजरीवाल आम आदमी पार्टी के मुख्या अरविंद केजरीवाल
आशुतोष मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 02 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 8:41 AM IST

नोटबंदी की समय सीमा खत्म होने के बाद जहां सरकार और बीजेपी इसकी सफलता का ढिंढोरा पीट रही है वहीं विपक्ष नोटबंदी को घोटाला करार देकर सरकार को घेरने में लगा है. इस बीच आम आदमी पार्टी ने भी नोटबंदी को आजाद भारत का सबसे बड़ा घोटाला करार दिया है.

सूत्रों के मुताबिक आम आदमी पार्टी सोमवार से देशभर में नोटबंदी के खिलाफ चौराहे पर चर्चा का आयोजन करेगी. दिल्ली की सभी 70 विधानसभाओं में आप विधायक और बड़े नेता चौराहों पर जाकर नोटबंदी तो लेकर सरकार की विफलताएं गिनाएंगे. दिल्ली ही नहीं बल्कि देश के लगभग उन सभी राज्यों में आम आदमी पार्टी चौराहे पर चर्चा करेगी जहां पार्टी का संगठन है.

Advertisement

आम आदमी पार्टी के मुखि़या और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी देश के अलग-अलग राज्यों में नोटबंदी के खिलाफ जनसभाएं कर बीजेपी और प्रधानमंत्री मोदी का घेराव कर रहे हैं. आम आदमी पार्टी नोटबंदी पर चौराहे पर चर्चा को आक्रामक तरीके से उन राज्यों में करेगी जहां चुनाव होने वाले हैं. सोमवार से शुरू होने वाली इस चौराहे पर चर्चा को अगले कई दिनों तक हर राज्यों में नुक्कड़ पर आयोजित किया जाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement