Advertisement

संसद वीडियो मामला: एक और सप्ताह संसद में नहीं आ सकेंगे भगवंत मान

हालिया दौर में नोटबंदी के फैसले के बाद चलने वाली जरूरी शीतकालीन सत्र में वे सदन के भीतर नहीं दाखिल हो सके हैं. पूरे सदन के सामने माफी मांगने की पेशकश पर भी उन्हें कोई छूट नहीं मिली. वे अभी एक और सप्ताह तक सदन की कार्यवाही भीतर से नहीं देख सकेंगे.

आप नेता भगवंत मान आप नेता भगवंत मान
विष्णु नारायण
  • ,
  • 02 दिसंबर 2016,
  • अपडेटेड 12:05 AM IST

पंजाब की संगरूर लोकसभा सीट से आम आदमी पार्टी के सांसद भगवंत मान को लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने अभी 7 और दिनों तक सदन में दाखिल होने पर रोक लगा दी है. वे एक और सप्ताह तक सदन की कार्यवाही में शामिल नहीं हो सकेंगे. उन पर ऐसी रोक के पीछे संसद के भीतर और बाहर मोबाइल से वीडियो बनाने का आरोप है.

Advertisement

ग्रीष्मकालीन सत्र में बनाया था वीडियो
भारतीय संसद के पिछले सत्र के दौरान उन्होंने संसद और सदन में प्रवेश करते हुए वीडियो रिकॉर्डिंग की थी. इस वीडियो को उन्होंने सोशल मीडिया पर डाल दिया था. इस वीडियो में वे अपने घर से निकल कर संसद जाते दिखे. साथ ही वे कमेंट्री के माध्यम से यह भी बताते दिखे कि संसद में कौन सा व्यक्ति कहां से दाखिल होता है. सुरक्षा जांच कहां और कैसे होती है और कौन से सदस्य कहां बैठते हैं. उनके इस वीडियो पर तब काफी हंगामा हुआ था और इस मामले में बनी जांच कमेटी ने उन्हें सदन से बाहर रहने का आदेश सुनाया था.

शीतकालीन सत्र में अब तक हैं सदन से बाहर
हालिया दौर में नोटबंदी के फैसले के बाद चलने वाली जरूरी शीतकालीन सत्र में वे सदन के भीतर नहीं दाखिल हो सके हैं. पूरे सदन के सामने माफी मांगने की पेशकश पर भी उन्हें कोई छूट नहीं मिली. वे अभी एक और सप्ताह तक सदन की कार्यवाही भीतर से नहीं देख सकेंगे.

Advertisement

अरविंद केजरीवाल ने फैसले पर उठाए सवाल
दिल्ली प्रदेश के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने समिति के इस फैसले पर सवाल खड़े किए हैं. वे कहते हैं कि जब पठानकोट हमले के बाद केन्द्र सरकार पाकिस्तान की चांज एजेंसी आईएसआई को देश के भीतर बुलाया जा सकता है तो भगवंत मान ने ऐसी कौन सी गलती कर दी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement