Advertisement

महंगाई की मार! संसद परिसर में सांसदों ने गले में प्याज की माला टांग किया प्रदर्शन

दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार और केंद्र सरकार के बीच प्याज के दाम को लेकर ट्विटर वॉर छिड़ी हुई है. लगातार आम आदमी पार्टी के नेता और केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान के बीच कई बार सोशल मीडिया पर तू-तू मैं-मैं हुई है.

संसद परिसर में AAP सांसदों का प्रदर्शन संसद परिसर में AAP सांसदों का प्रदर्शन
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 03 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 12:45 PM IST

  • प्याज की कीमतों को लेकर संसद परिसर में प्रदर्शन
  • AAP सांसद संजय सिंह की अगुवाई में प्रदर्शन
  • गले में प्याज की माला टांग सांसदों ने जताया विरोध

देश में बढ़ी प्याज की कीमतों ने आम आदमी के बजट को हिला कर रख दिया है. राजनीतिक दलों की ओर से अब इस मसले को लगातार उठाया जा रहा है. मंगलवार को आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह, सुशील गुप्ता ने संसद परिसर में इस मसले पर प्रदर्शन किया. इस दौरान दोनों सांसदों ने गले में प्याज़ की माला डाली हुई थी.

Advertisement

बता दें कि दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार और केंद्र सरकार के बीच प्याज के दाम को लेकर ट्विटर वॉर छिड़ी हुई है. लगातार आम आदमी पार्टी के नेता और केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान के बीच कई बार सोशल मीडिया पर तू-तू मैं-मैं हुई है.

दरअसल, आम आदमी पार्टी के नेताओं की तरफ से प्याज घोटाले का आरोप लगाया जा रहा है. AAP सांसद संजय सिंह का कहना है कि पासवान जी कह रहे हैं 32 हजार टन प्याज सड़ गई. प्याज सड़ा सकते हो जनता को दे नहीं सकते? प्याज सड़ी है या घोटाला हुआ है?

AAP सांसद की ओर से इस पूरे मामले की जांच की मांग की है. इसी मुद्दे पर मंगलवार को सांसदों ने प्याज की माला टांग प्रदर्शन किया.

आसमान छू रही हैं प्याज की कीमतें

Advertisement

गौरतलब है कि बीते कुछ दिनों में देशभर में प्याज की कीमतें आसमान छू गई हैं. दिल्ली-एनसीआर के इलाके में प्याज 80 रुपये से लेकर 130 रुपये प्रति किलो के हिसाब से बिक रहा है. सिर्फ दिल्ली-एनसीआर ही नहीं बल्कि लखनऊ, गाजियाबाद समेत अन्य शहरों में भी प्याज की कीमत आसमान छू रही हैं.

इतना ही नहीं देश के कई हिस्सों से प्याज चोरी होने की खबरें भी आ रही थीं. गुजरात के सूरत में बीते दिनों कई बोरे भरकर प्याज चोरी हो गया था, चोर 100 Kg. से अधिक प्याज चोरी कर ले गए थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement