Advertisement

अनंत हेगड़े को नहीं भाया अभिजीत का नोबेल, ट्विटर पर यूं हुई खिंचाई

सोमवार को पुरस्कार के ऐलान के बाद से ही हर कोई अभिजीत बनर्जी को बधाई दे रहा है, लेकिन पूर्व केंद्रीय मंत्री अनंत हेगड़े ने कुछ ऐसा ट्वीट कर दिया कि लोगों ने उनकी ही खिंचाई कर दी.

पूर्व केंद्रीय मंत्री अनंत हेगड़े के ट्वीट पर बवाल पूर्व केंद्रीय मंत्री अनंत हेगड़े के ट्वीट पर बवाल
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 15 अक्टूबर 2019,
  • अपडेटेड 10:58 AM IST

  • पूर्व केंद्रीय मंत्री अनंत हेगड़े का विवादित ट्वीट
  • नोबेल पुरस्कार विजेता अभिजीत बनर्जी पर निशाना
  • लोगों ने ट्विटर पर ही सुना दी खरी-खोटी

भारतीय मूल के अभिजीत बनर्जी को अर्थशास्त्र के क्षेत्र में नोबेल पुरस्कार से नवाज़ा गया है. वह भारतीय मूल के हैं, दिल्ली की जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी से पढ़े हैं. सोमवार को पुरस्कार के ऐलान के बाद से ही हर कोई अभिजीत बनर्जी को बधाई दे रहा है, लेकिन पूर्व केंद्रीय मंत्री अनंत हेगड़े ने कुछ ऐसा ट्वीट कर दिया कि लोगों ने उनकी ही खिंचाई कर दी.

Advertisement

अनंत हेगड़े ने ट्विटर पर अभिजीत बनर्जी की NYAY स्कीम का मज़ाक उड़ाया, जिसका आइडिया उन्होंने लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी को दिया था. अनंत हेगड़े ने जो टिप्पणी की वो लोगों को नहीं भाई और अनंत हेगड़े को खूब खरी-खोटी सुनाई.

कुछ लोगों ने ट्वीट में लिखा कि तुच्छ आदमी की तुच्छ सोच साफ नज़र आ रही है. इसके अलावा कुछ लोगों ने तंज कसते हुए लिखा कि प्लीज़, आप कुछ बॉलीवुड की फिल्में देखें और भारत की अर्थव्यवस्था को मजबूत करें. कुछ लोगों ने ट्वीट किया कि भारत को अपना नोबेल पुरस्कार बनाना चाहिए, जिसे रविशंकर प्रसाद-पीयूष गोयल जैसे नेताओं को देना चाहिए.

गौरतलब है कि नोबेल पुरस्कार के लिए सोमवार को जब अभिजीत बनर्जी के नाम का ऐलान हुआ तभी से उनके JNU के साथ कनेक्शन की बात सामने आई, उन्होनें किस तरह भारत में गरीबी हटाने के लिए काम किया और फिर लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को NYAY स्कीम का आइडिया दिया.

Advertisement

आपको बता दें कि अनंत हेगड़े इससे पहले भी अपने आपत्तिजनक बयानों, विवादित टिप्पणियों के लिए चर्चा में रह चुके हैं. फिर चाहे वह संविधान को बदलने वाला बयान हो या फिर नाथूराम गोडसे वाले बयान पर साध्वी प्रज्ञा का समर्थन करना हो.

राहुल गांधी ने भी NYAY के लिए दी बधाई

अभिजीत बनर्जी को नोबेल पुरस्कार मिला तो कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी उन्हें बधाई दी. राहुल ने ट्विटर पर लिखा कि अभिजीत बनर्जी को नोबेल मिलने की बधाई, उन्होंने हमारी स्कीम NYAY को तैयार करने और उसके जरिए गरीबी के खिलाफ लड़ाई लड़ने , अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए साथ दिया था. लेकिन अब उसकी जगह हमारे पास मोदीनोमिक्स है, जो कि भारत की अर्थव्यवस्था को बर्बाद कर रही है, गरीबी को बढ़ा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement