Advertisement

अभिनंदन की सुरक्षा में गए थे दो विमान, दुश्मन के विमान पर नहीं की कोई कार्रवाई

Abhinandan Varthman India Pakistan F-16 plane  पाकिस्तान की जमीन से सकुशल भारत लौटे विंग कमांडर अभ‍िनंदन वर्तमान से वायु सेना जानकारी ले रही है कि पाकिस्तान में उनके साथ क्या हुआ था. उनकी सुरक्षा में पीछे एक सुखोई30 एमकेआई और मिराज 2000 भी थे.

देश के नायक विंग कमांडर अभ‍िनंदन (फाेटो: ANI) देश के नायक विंग कमांडर अभ‍िनंदन (फाेटो: ANI)
दिनेश अग्रहरि
  • नई दिल्ली,
  • 07 मार्च 2019,
  • अपडेटेड 10:28 AM IST

पाकिस्तान की जमीन से वापस लौटे देश के नायक विंग कमांडर अभिनंदन ने डीब्रिफिंग के दौरान बताया है कि मिग-21 से पाकिस्तानी विमानों का पीछा करते हुए उन्होंने R73 मिसाइल से पाकिस्तान के एक F-16 विमान को मार गिराया था और उसे पाकिस्तान की सीमा में गिरते भी देखा था. वायु सेना के सूत्रों ने इस बात की पुष्ट‍ि की है. हालांकि इस मामले में बड़ा सवाल यह है कि अभ‍िनंदन की सुरक्षा में पीछे लगे दो विमानों ने पाकिस्तानी एफ-16 विमान पर कोई कार्रवाई क्यों नहीं की?

Advertisement

इकोनॉमिक टाइम्स के अनुसार, अनुसार विंग कमांडर अभिनंदन की सुरक्षा में एक सुखोई30 एमकेआई और मिराज 2000 भी पीछे थे, लेकिन यह स्पष्ट नहीं है कि उन्होंने आखिर क्यों  दुश्मन के विमान पर हमला नहीं किया? जबकि उनके पास लॉन्ग रेंज के मिसाइल भी थे. इस पर वायु सेना ने अभी कुछ साफ नहीं किया है. वैसे सामान्य परिस्थ‍िति में किसी लड़ाकू विमान के पायलट से यह उम्मीद नहीं की जाती कि वह दुश्मन के इलाके में जाकर उसके विमानों को निशाना बनाए.

गौरतलब है कि पिछले हफ्ते कश्मीर के नौशेरा सेक्टर में भारत और पाकिस्तान की वायुसेना में आसमान में एक तरह का टकराव हुआ था. कुछ पाकिस्तानी विमान भारतीय सीमा में घुस आए थे, जिन्हें भारतीय वायु सेना के जांबाज जवानों ने खदेड़ दिया था. एक पाकिस्तानी एफ-16 विमान को खदेड़ते हुए विंग कमांडर अभि‍नंदन पाकिस्तान की सीमा के भीतर तक चले गए थे. उनके मिग-21 विमान पर भी वार किया गया जिसके बाद वे जमीन पर पैराशूट की सहायता से उतरे थे और उन्हें पाकिस्तान की सेना द्वारा हिरासत में ले लिया गया था. लेकिन अंतरराष्ट्रीय दबाव के बाद तीन दिन के भीतर ही पाकिस्तान को अभिनंदन को रिहा करना पड़ा. अभिनंदन के शौर्य को देशभर में सराहना मिली थी. उनकी देश वापसी के दौरान खूब जोश के साथ उनका स्वागत किया गया. भारत आए अभिनंदन से वायुसेना के अधिकारी डीबीफ्रिंग कर जानकारी ले रहे हैं कि पूरा वाकया कैसे हुआ और पाकिस्तान में उनके साथ किस तरह का व्यवहार किया गया.

Advertisement

अखबार के अनुसार, अपनी डीब्रिफिंग के दौरान अभिनंदन ने पूरा विवरण साझा किया कि आखिर किस तरह से आसमान में भारत और पाकिस्तान के विमानों की जबर्दस्त लड़ाई हुई. अभिनंदन के विमान पर संभवत: उनके मिग-21 विमान पर पाकिस्तानी विमान से लांग रेंज AMRAAM मिसाइल से हमला किया था, जिसके बाद अभिनंदन को इजेक्ट सुविधा का इस्तेमाल करते हुए नीचे उतरना पड़ा.

अखबार ने सूत्रों के हवाले से बताया है, 'अभिनंदन ने विस्तृत डीब्रीफिंग में बताया कि वह पाकिस्तान के एक जेट विमान से भिड़ गए थे. उन्होंने इसकी सूचना ग्राउंड कंट्रोलर को दी और खुद दुश्मन देश के विमान पर R73 मिसाइल से हमला किया.'

दुश्मन के मिसाइलों से अपने विमान को बखूबी बचाया

भारतीय वायुसेना ने एक आधिकारिक बयान में बताया था कि पाकिस्तानी एफ-16 विमान से अभिनंदन के विमान पर कई AIM120 AMRAAM मिसाइलों से हमला किया गया. सूत्रों के अनुसार पाकिस्तान के विमान ने कम से कम चार मिसाइलों से मिग-21 पर हमला किया था, लेकिन विंग कमांडर बेहद चालाकी से कलाबाजी करते हुए कुछ समय तक अपने को बचा ले गए और उन्होंने दुश्मन के एक एफ-16 विमान को मार भी गिराया. हालांकि बाद में जब मिग-21 विमान पर मिसाइल हिट हुआ तो उन्हें इजेक्ट कर नीचे उतरना पड़ा.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement