Advertisement

भाषा की मर्यादा भूले आजमी, बोले- 'योगी के बाप ने नहीं बसाया आजमगढ़'

आमजमगढ़ का नाम आर्यगढ़ करने की चर्चा है. इस पर आजमी ने कहा, 'आजमगढ़ को आजम शाह ने बसाया था न कि योगी के बाप ने.'

सपा नेता अबु आजमी (फाइल फोटो-पीटीआई) सपा नेता अबु आजमी (फाइल फोटो-पीटीआई)
रविकांत सिंह
  • मुंबई,
  • 13 नवंबर 2018,
  • अपडेटेड 11:06 AM IST

महाराष्ट्र समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अबु आजमी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ सोमवार को विवादित टिप्पणी की. आजमगढ़ का नाम आर्यगढ़ करने की चर्चा को लेकर उन्होंने मोदी और योगी के खिलाफ विवादित बयानों की झड़ी लगाई.

आजमी ने कहा, 'आजमगढ़ को आजम शाह साहब ने बसाया था, योगी के बाप ने नहीं बसाया था.' आजमी ने प्रधानमंत्री मोदी के बारे में कहा, '2019 में मोदी को वापस गुजरात जाना पड़ेगा, धोबी का कुत्ता न घर का होता है न घाट का.'

Advertisement

अभी हाल ही में इलाहाबाद का नाम बदलकर प्रयागराज किया गया है. उसके बाद फैजाबाद का नाम बदलकर अयोध्या किया गया. आगे भी कई शहरों के नाम बदलने की तैयारी है. इस बारे में बीजेपी विधायक संगीत सोम ने कहा कि अभी कई शहरों के नाम बदले जाएंगे. मुजफ्फरनगर का नाम बदलकर लक्ष्मीनगर लोगों की पहले से ही मांग है. मुजफ्फरनगर नाम एक नवाब मुजफ्फर अली के नाम पर रखा गया था. लोगों की मांग है कि इसका नाम लक्ष्मीनगर किया जाए.

शहरों के नाम बदले जाने को लेकर पार्टियों का विरोध जारी है. कांग्रेस प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने सोमवार को कहा, 'बीजेपी भारत का गौरव नहीं समझती, न तो उसकी पहचान समझती है. बीजेपी न तो भारत का चरित्र समझती है और न ही उसकी परिभाषा.'

सिंघवी ने कहा, 'आज मैं 500 साल का इतिहास बदल दूं, कल आप आएं और पिछले 500 साल का इतिहास बदल दें. अंत में कोई तीसरा आएगा और पिछले हजार साल का इतिहास बदल देगा.' सिंघवी ने कहा कि नाम बदलने से अच्छा है देश का जीडीपी बढ़े ताकि युवाओं को रोजगार मिल सके.

Advertisement

सोमवार को एमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने भी नाम बदलने को लेकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि शाह पारसी शब्द है, तो क्या अमित शाह अपना भी नाम बदलेंगे.

समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने भी बीजेपी के इस कदम की आलोचना की. उन्होंने शहरों के नाम बदले जाने को लोकतंत्र के लिए खतरा बताया. चौधरी ने कहा कि बीजेपी के इन कदमों को जनता देख रही है और भावी चुनावों में इसका करारा जवाब देगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement