Advertisement

जेएनयू में सीसीटीवी लगना शुरू, ABVP ने किया स्वागत

देश के सबसे प्रतिष्ठित और बेहद चर्चित जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय कैंपस में CCTV कैमरे लगना शुरु हो गए है, फिलहाल ये कैमरे उच्च न्यायालय के आदेश के बाद JNU के अंदर बने हॉस्टलों के गेट पर लगाए जा रहे हैं.

फाइल फोटो फाइल फोटो
अंकित यादव
  • नई दिल्ली,
  • 29 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 1:52 AM IST

देश के सबसे प्रतिष्ठित और बेहद चर्चित जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय कैंपस में CCTV कैमरे लगना शुरु हो गए है, फिलहाल ये कैमरे उच्च न्यायालय के आदेश के बाद JNU के अंदर बने हॉस्टलों के गेट पर लगाए जा रहे हैं.

दरअसल बीते कई दिनों में ऐसे मामले आए हैं जब तफ्तीश करते वक्त सीसीटीवी कैमरे ना होना पुलिस के लिए बड़ी चुनौती साबित हुआ है, तापता छात्र नजीब के मामले में भी ऐसा हुआ था.

Advertisement

जहां एबीवीपी की बीते कई दिनों से माँग रही है की कैंपस में सुरक्षा की दृष्टि से सीसीटीवी लगना चाहिए. वहीं लेफ्ट संगठन ने इसे अभिव्यक्ति की आजादी पर हमला बताया था.

हालांकि कोर्ट के आदेश के बाद जेएनयू छात्रसंघ में काबिज लेफ्ट संगठनों ने भी इस मसले पर सहयोग देने की बात बोली है और बाकायदा शपथपत्र कोर्ट में जमा कराया है.

इस फैसले के बाद ABVP संगठन ने प्रशासन के इस कदम का स्वागत किया है. एबीवीपी नेता सौरभ शर्मा ने इसे छात्रों की जीत बताया है और सभी सार्वजनिक जगहों पर सीसीटीवी लगवाने की जेएनयू प्रशासन से मांग की है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement