
डिफेंस सिक्योरिटी कॉर्प्स (DSC) के एक जवान की कोच्चि नेवी बेस पर ड्यूटी के दौरान मौत हो गई. मरने वाले जवान की पहचान 53 वर्षीय नायक सिवदासन के. के रूप में हुई है. उनके शरीर से गोली लगने का घाव मिला है.
बताया जा रहा है कि घटना बीती रात की है. गोली दुर्घटनावश चली है या फिर कोई और कारण है, इसकी जांच की जा रही है.
नेवी ने दिए जांच के आदेश