Advertisement

रूस की मांग- AK राइफल उत्पादन में अडानी ग्रुप बने पार्टनर, मोदी सरकार ने नकारा

दुनिया की मशहूर एके राइफलें भारत में बनाने की तैयारी है. रूस ने इसके लिए अडानी ग्रुप को साझेदार बनाना चाह रहा था लेकिन भारत ने इस प्रस्ताव को नकार दिया. अब देश की आयुध फैक्ट्रियों को प्रोडक्शन एजेंसी बनाकर राइफलों के निर्माण की तैयारी है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (फाइल फोटो) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (फाइल फोटो)
रविकांत सिंह/मंजीत नेगी
  • नई दिल्ली,
  • 04 सितंबर 2018,
  • अपडेटेड 11:46 AM IST

राफेल सौदे को लेकर कांग्रेस के आरोपों के बीच मोदी सरकार ने रूस के उस प्रस्ताव को खारिज कर दिया है, जिसमें उसने अडानी ग्रुप के साथ मिलकर भारत में एके-सीरीज की आधुनिक असॉल्ट राइफलें बनाने की पेशकश की थी.

रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण की इस साल अप्रैल में रूस यात्रा होनी है. इस यात्रा में क्लाशनिकोव-103 असॉल्ट राइफलों के भारत में उत्पादन को लेकर दोनों देशों के बीच करार को लेकर वार्ता हो सकती है.

Advertisement

रूस ने प्रस्ताव दिया था कि वह भारत में अपनी इस असॉल्ट राइफल के संयुक्त उत्पादन के लिए निजी क्षेत्र की कंपनी अडानी के साथ साझेदारी करना चाहता है लेकिन भारत ने इस प्रस्ताव से इनकार कर दिया. नियमों के मुताबिक दो सरकारों के बीच हुए समझौते में कोई भी पक्ष अपने लिए निजी क्षेत्र के सहयोगी का नाम नहीं सुझा सकता.

इन राइफलों के संयुक्त उत्पादन के लिए रूस की ओर से साझेदार वही कंपनी होगी, जो एके-47 सीरीज की राइफलें बनाती है. साझेदार कंपनी चुनने में छूट न मिलने के बाद देश की ऑर्डिनेंस फैक्टरी को संभवतः प्रोडक्शन एजेंसी बनाया जा सकता है.

रक्षा मंत्रालय की असल योजना के मुताबिक, ऑर्डिनेंस फैक्टरी को इस प्रोजेक्ट में प्रोडक्शन एजेंसी बनाया जा सकता है. एके-103 राइफलें एक-47 असॉल्ट राइफलों का आधुनिक वर्जन हैं. यह पूरी दुनिया में काफी पसंद की जाती है. एके-47 राइफलों को उत्पादन दूसरे विश्व युद्ध के खत्म होने के बाद शुरू हुआ था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement