Advertisement

केंद्रीय कर्मचारियों को अब मिलेगा 1% अतिरिक्त महंगाई भत्ता, कैबिनेट ने दी मंजूरी

केंद्र सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों के लिए 1 फीसदी अतिरिक्त महंगाई भत्ते को मंजूरी दे दी है. कर्मचारियों और पेंशनर्स को यह अतिरिक्त महंगाई भत्ता इसी साल 1 जुलाई से मिलेगा.

केंद्रीय कर्मचारियों को मिलेगा 1 फीसदी अतिरिक्त DA केंद्रीय कर्मचारियों को मिलेगा 1 फीसदी अतिरिक्त DA
विकास जोशी
  • ,
  • 12 सितंबर 2017,
  • अपडेटेड 8:31 PM IST

केंद्र सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों के लिए 1 फीसदी अतिरिक्त महंगाई भत्ते को मंजूरी दे दी है. कर्मचारियों और पेंशनर्स को यह अतिरिक्त महंगाई भत्ता इसी साल 1 जुलाई से मिलेगा.

मौजूदा समय में मिलता है 4 फीसदी DA

सरकार ने कहा कि बढ़ती महंगाई के चलते केंद्रीय कर्मचारियों को 1 फीसदी अतिरिक्त महंगाई भत्ता दिया जा रहा है. यह भत्ता बेसिक पे/पेंशन पर मिलने वाले मौजूदा भत्ता के अतिरिक्त मिलेगा. मौजूदा समय में केंद्रीय कर्मचारियों को 4 फीसदी भत्ता मिलता है.   केंद्र सरकार के डीए बढ़ाने के इस फैसले का फायदा 50 लाख केंद्रीय कर्मचारियों समेत 61 लाख पेंशनर्स को मिलने का अनुमान है.

Advertisement

ये भी पढ़ें : 7वां वेतन आयोग: कर्मचारियों के भत्ते पर सरकार कभी भी कर सकती है घोषणा

मार्च में बढ़ा था 2 फीसदी DA

इससे पहले मार्च महीने में केंद्र की मोदी सरकार ने अपने महंगाई भत्ते में दो फीसदी की बढ़ोतरी की थी. यह एक जनवरी, 2017 से प्रभावी हुआ था. महंगाई भत्ता और महंगाई राहत कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को उनकी आय पर मुद्रास्फीति के प्रभाव को कम करने के लिए दिया जाता है. सरकारें अपने कर्मचारियों को महंगाई से राहत दिलाने के लिए साल में दो बार महंगाई भत्‍ता बढ़ाती हैं.

अब नजर न्यूनतम वेतन पर

केंद्रीय कर्मचारियों को अतिरिक्त डीए का फायदा तो मिल गया है. अब उनकी नजर न्यूनतम वेतन को लेकर आने वाले फैसले पर है. दरअसल केंद्रीय कर्मचारियों का न्यूनतम वेतन मौजूदा समय में 18 हजार रुपए है. अब सरकार इसे 20 हजार रुपए करने की तैयारी कर रही है. हालांकि इस पर कैबिनेट की तरफ से फिलहाल कोई फैसला नहीं लिया गया है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement