Advertisement

‘असली मुद्दों से ध्यान हटाने की चाल है पीएम का सोशल मीडिया छोड़ने का ऐलान’: अधीर रंजन चौधरी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सोशल मीडिया छोड़ने के संकेत देने पर कांग्रेस हमलावर है. राहुल गांधी, अधीर रंजन चौधरी, दिग्विजय सिंह से लेकर हर नेता ने इस मुद्दे पर पीएम पर तंज कसा.

अधीर रंजन ने पीएम मोदी पर साधा निशाना अधीर रंजन ने पीएम मोदी पर साधा निशाना
आशुतोष मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 03 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 2:25 PM IST

  • अधीर रंजन चौधरी का पीएम मोदी पर वार
  • ‘असल मुद्दों से ध्यान हटाना चाहते हैं PM’
  • पीएम मोदी ने ट्विटर पर किया था ऐलान

दिल्ली में हुई हिंसा और इस मसले पर संसद में हो रहे हंगामे के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक ट्वीट ने विपक्ष को नया मुद्दा दिया है. पीएम का कहना है कि वो इस रविवार को सोशल मीडिया छोड़ने पर विचार कर रहे हैं. इस पर कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी का कहना है कि ये प्रधानमंत्री की एक चाल है, जिससे वह मौजूदा मसलों से ध्यान हटाना चाहते हैं.

Advertisement

कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने ट्वीट कर लिखा, ‘सोशल मीडिया छोड़ने की मोदी जी की नई चाल देश के ज्वलंत मुद्दों से ध्यान भटकाने की कोशिश है’.

नफरत का माहौल छोड़ें PM मोदीः येचुरी

प्रधानमंत्री मोदी की अगले रविवार को सोशल मीडिया छोड़ने की खबरों के बाद तमाम आशंकाओं के बीच वामपंथी नेता सीपीआई महासचिव सीताराम येचुरी ने प्रधानमंत्री से कहा कि सोशल मीडिया की बजाए वह नफरत का माहौल छोड़ें. येचुरी ने प्रधानमंत्री को नसीहत दी है कि अगर वह छोड़ना चाहते हैं तो देश में फैले नफरत के माहौल को छोड़ें. प्रधानमंत्री पर कटाक्ष करते हुए सीताराम येचुरी ने आजतक को दिए गए अपने बयान में कहा कि पिछले कई दिनों से प्रधानमंत्री खबरों से दूर हैं और इसीलिए अटेंशन के चलते उन्होंने सोशल मीडिया छोड़ने की बात कही.

Advertisement

येचुरी ने कहा, 'पिछले कई दिनों से प्रधानमंत्री खबरों से दूर हैं और वह अटेंशन पाना चाहते हैं और खबरों में आना चाहते हैं, लेकिन उन्होंने जो कहा है कि वह 1 सप्ताह बाद तय करेंगे कि वह सोशल मीडिया छोड़ेंगे या नहीं इसलिए हम इस पर कोई तवज्जो नहीं देना चाहते.' येचुरी ने प्रधानमंत्री को नसीहत देते हुए कहा कि अगर कुछ छोड़ना ही चाहते हैं तो देश में फैले हिंसा और नफरत के माहौल को छोड़ें.

राहुल भी साध चुके हैं निशाना

अधीर रंजन चौधरी से पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी ट्वीट कर पीएम मोदी पर निशाना साधा था. पीएम मोदी के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए राहुल ने लिखा था कि नफरत को छोड़िए, सोशल मीडिया को नहीं.

राहुल गांधी के इस करारे जवाब की कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने तारीफ की. दिग्विजय सिंह ने ट्वीट में लिखा कि बहुत बढ़िया राहुल जी. मोदी-शाह को सोशल मीडिया से अलविदा कहने की बजाय, बीजेपी की सोशल मीडिया टीम को नफरत फैलाने से रोकना चाहिए.

इस रविवार सोशल मीडिया को अलविदा कह सकते हैं PM मोदी, किया चौंकाने वाला ट्वीट

पीएम ने किया क्या ऐलान?

बता दें कि सोमवार को अचानक शाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक ट्वीट किया. पीएम ने लिखा कि इस रविवार को वो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम, यूट्यूब को छोड़ने पर विचार कर रहे हैं. जल्द ही इसके बारे में जानकारी देंगे.

Advertisement

प्रधानमंत्री के इस ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर तूफान-सा आ गया था. लोगों ने #NoSir नाम से एक हैशटैग चलाया और पीएम से अपील करते हुए कहा कि वो ऐसा ना करें और सोशल मीडिया पर बने रहें.

इसे पढ़ें: सरकार शुरू करेगी 'हर काम देश के नाम' कैंपेन, मोदी का ट्वीट हो सकता है इसका हिस्सा?

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement