Advertisement

इनकम में नंबर वन, BJP ने एक साल में खर्च किए 758 करोड़ रुपये

एडीआर की एक रिपोर्ट के मुताबिक वित्तीय वर्ष 2017-18 के दौरान बीजेपी ने अपनी कुल आय 1027.34 करोड़ रुपये की घोषित की थी, जिसमें से उसने 758.47 करोड़ रुपये खर्च किए हैं.

बीजेपी (फोटो-aajtak) बीजेपी (फोटो-aajtak)
कुबूल अहमद
  • नई दिल्ली,
  • 18 दिसंबर 2018,
  • अपडेटेड 10:22 AM IST

भारतीय जनता पार्टी सदस्यता के लिहाज से ही देश में नंबर वन नहीं है, बल्कि इनकम के मामले में भी वह सबसे आगे है. बीते वित्त वर्ष में पार्टी को चंदे के रूप में एक हजार करोड़ से ज्यादा की धनराशि प्राप्त हुई, जिसमें से 700 करोड़ से ज्यादा उसने खर्च कर दी.  

एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) की एक रिपोर्ट के मुताबिक वित्तीय वर्ष 2017-18 के दौरान बीजेपी ने अपनी कुल आय 1027.34 करोड़ रुपये की घोषित की थी, जिसमें से उसने 758.47 करोड़ रुपये (74 फीसदी) खर्च कर दिए हैं. जबकि कांग्रेस ने अपनी ऑडिट रिपोर्ट अभी तक जमा नहीं की है.

Advertisement

रिपोर्ट के मुताबिक 2017-18 में बसपा की कुल आय 51.7 करोड़ रुपये थी, जिसमें से पार्टी ने महज 29 प्रतिशत यानी 14.78 करोड़ रुपये ही खर्च किए हैं.

सीपीएम की 2017-18 में कुल आय 104.85 करोड़ रुपये थी, जिसमें से 79 फीसदी खर्च किए हैं. वहीं, सीपीआई की 1.55 करोड़ रुपये की आय थी, जिसमें 70.8 फीसदी खर्च किए हैं.

रिपोर्ट के मुताबिक ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेस की 2017-18 में 5.17 करोड़ रुपये थी, जिसमें से 34.2 फीसदी खर्च किए हैं. एनसीपी एकमात्र पार्टी है जिसने आय से अधिक खर्च किए हैं. एनसीपी को 2017-18 में 8.15 करोड़ रुपये की कुल आय हुई था और उसने 8.84 करोड़ रुपये खर्च किए हैं. इस तरह से पार्टी ने 108.5 फीसदी खर्च किए हैं. वहीं, एडीआर के मुताबिक कांग्रेस ने 2017-18 आय की अपनी ऑडिट रिपोर्ट अभी तक जमा नहीं की है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement