Advertisement

एयरो इंडिया शो 2019 बेंगलुरु में शुरू, राफेल ने भरी उड़ान

एशिया के प्रमुख पांच दिवसीय एयर शो 'एयरो इंडिया 2019'  बेंगलुरु में शुरू हो गया है. राफेल लड़ाकू विमान ने एयरो इंडिया शो में उड़ान भरी. रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण वहां मौजूद थीं. इस दौरान उन्होंने कहा कि भारत रक्षा कारोबार के लिए एक बड़ा बाजार है.

राफेल एयरक्राफ्ट राफेल एयरक्राफ्ट
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 20 फरवरी 2019,
  • अपडेटेड 12:58 PM IST

एशिया के प्रमुख पांच दिवसीय एयर शो 'एयरो इंडिया 2019'  बेंगलुरु में शुरू हो गया है. राफेल लड़ाकू विमान ने एयरो इंडिया शो में उड़ान भरी. इस मौके पर रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण वहां मौजूद थीं. इस दौरान उन्होंने कहा कि भारत रक्षा कारोबार के लिए एक बड़ा बाजार है. सीतारमण ने रक्षा निवेशकों को एयरो स्पेश और अन्य क्षेत्र के पूंजी निवेश करने के लिए आमंत्रित किया और कहा कि भारत में विनिर्माण में मदद कर सकते हैं.

Advertisement

बेंगलुरु में शुरू हुए एयरो इंडिया 2019 शो 20 फरवरी से शुरू होकर 24 फरवरी तक चलेगा. इस शो में अमेरिका की बोइंग और फ्रांस की राफेल समेत दुनियाभर की 100 से ज्यादा विमान कंपनियां भाग ले रही हैं. हालांकि एयरो इंडिया 2019 के कार्यक्रम में सूर्य किरण विमान हिस्सा नहीं लेंगे.

गौरतलब है कि बेंगलुरु के एयर शो में दसॉल्ट एविएशन अपने बिजनेस जेट फैल्कन 2000 प्रदर्शन करेंगे. इनके अलावा ए330-900, एयरबस सी295, एच145 हेलिकॉप्टर और एयरबस एच135 जैसे फ्रांसीसी एयरक्राफ्ट भी शो में नजर आएंगे. इनमें सबसे ज्यादा एयरक्राफ्ट फ्रांस से पेश होने की उम्मीद है.

पांच दिनों तक चलने वाले एयरो इंडिया शो के 12वें संस्करण में वायुसेना, एचएएल और फ्रांस के अलावा अमेरिका के एफ/ए-18 सुपर हॉर्नेट भी उड़ान भरेंगे. भारतीय वायुसेना के सारंग विमानों के अलावा ब्रिटेन की याकोल्व्स टीम भी एयरोबेटिक प्रदर्शन करेंगे.

Advertisement

बता दें कि इस शो में भारत की सूर्य किरण विमान को भी शामिल होना था. लेकिन एक दिन पहले भारतीय वायु सेना के हवाई करतब दिखाने के दौरान सूर्य किरण के दो विमान हवा में आपस में टकरा गए थे. इस हादसे के बाद एयर मार्शल राकेश कुमार सिंह भदौरिया ने कहा कि सूर्य किरण इस शो में शामिल नहीं किया जाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement