Advertisement

सेना के चिनार कोर के हैंडल को ट्विटर ने किया सस्पेंड, फिर किया बहाल

सेना  की श्रीनगर स्थित 15 वीं कोर के आधिकारिक ट्विटर हैंडल @ChinarcorpsIA को शुक्रवार को ट्विटर ने सस्पेंड कर दिया. बाद में इसे बहाल कर दिया गया.

सेना की सांकेतिक तस्वीर. सेना की सांकेतिक तस्वीर.
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 07 जून 2019,
  • अपडेटेड 7:00 PM IST

सेना की श्रीनगर स्थित 15 वीं कोर के आधिकारिक ट्विटर हैंडल @ChinarcorpsIA को शुक्रवार को ट्विटर ने सस्पेंड कर दिया. जब सेना के अफसरों ने एतराज जताया तो ट्विटर ने फिर हैंडल को न केवल बहाल किया, बल्कि ब्लू टिक देकर वेरीफाइड भी कर दिया. आर्मी सूत्रों ने ट्विटर को भविष्य में इस तरह की कार्रवाई न करने को कहा है. क्योंकि सेना सोशल मीडिया के इस माध्यम के जरिए घाटी में तमाम तरह की सूचनाएं जारी करती है.

Advertisement

श्रीनगर में स्थित सेना की 15 वीं कोर के जिम्मे नियंत्रण रेखा की निगरानी है. यह कोर काफी अहम है. वह सूचनाओं के लिए ट्विटर हैंडल @ChinarcorpsIA का इस्तेमाल करती है. जिस वक्त ट्विटर ने इस हैंडल को सस्पेंड किया, तब इसके 41 हजार से अधिक फॉलोवर्स थे. ट्विटर ने जब हैंडल को सस्पेंड किया तो इसका कोई कारण भी नहीं बताया गया. बाद में सेना ने ट्विटर मैनेजमेंट से संपर्क किया तो फिर हैंडल बहाल हुआ.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement